देश दुनिया

चीन से करीब 3 लाख रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट लेकर आ रहा है एयर इंडिया का विमान । Air India aircraft is bringing about 3 lakh rapid antibody test kits from China | china – News in Hindi

चीन से करीब 3 लाख रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट लेकर आ रहा है एयर इंडिया का विमान

इन टेस्ट किट्स को राजस्थान और तमिलनाडु भेजा जाएगा (फोटो: ANI)

चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिसरी (Vikram Misri, India Ambassador to China) ने यह भी बताया है कि एयरलिफ्ट (airlift) की गई इन टेस्ट किट्स को राजस्थान (Rajasthan) और तमिलनाडु (Tamil Nadu) भेजा जाएगा.

ग्वांगझू (चीन). चीन (China) के ग्वांगझू (Guangzhou) से एयर इंडिया (Air India) के एक विमान (Flight) ने करीब 3 लाख रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट (rapid antibody test kits) एयरलिफ्ट (airlift) की हैं. इस बात की जानकारी चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिसरी (Vikram Misri, India Ambassador to China) ने दी है.

उन्होंने यह भी बताया है कि एयरलिफ्ट (airlift) की गई इन टेस्ट किट्स को राजस्थान (Rajasthan) और तमिलनाडु (Tamil Nadu) भेजा जाएगा.

चीन में संक्रमण के कुल मामले 82 हजार से ज्यादा, कुछ दवाओं का किया जा रहा ट्रायल
बता दें कि चीन (China) में गुरुवार को वायरस संक्रमण के 26 मामले सामने आए, इसमें 15 मामले विदेशों से आने वाले लोगों के थे. चीन में फिलहाल 1,081 लोगों का इलाज चल रहा है. दिसंबर में वुहान (Wuhan) में वायरस संक्रमण का पहला मामला सामने आने के बाद संक्रमण के कुल 82,367 मामले सामने आए हैं.

चीन ने संक्रमण के शुरुआती दिनों में कुछ दवाओं के क्लिनिकल ट्रायल किए हैं. इसमें एक एंटी वायरल मेडिकेशन रेमिडिसिवीर शामिल है. इस दवा की पहचान कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण से लड़ने के तौर पर की गई थी. वुहान में इस दवा का क्लिनिकल ट्रायल हुआ था. इस अमेरिकी दवा का इस्तेमाल इबोला के संक्रमण में भी हुआ था. कोरोना वायरस से संक्रमित दो समूहों में इस दवा का क्लिनिकल ट्रायल (Clinical Trail) हुआ था. एक में वायरस संक्रमण के माइल्ड और दूसरे में गंभीर लक्षण वाले मरीज शामिल थे.

यह भी पढ़ें:जंगली जानवर खाने से बाज नहीं आए चीनी, पुलिस ने बरामद की 13000 उल्लुओं की लाशें

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए चीन से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 18, 2020, 8:54 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button