Uncategorized

दुकान संचालकों को मास्क और हैण्ड सेनेटाईन रखना अनिवार्य

दुकान संचालकों को मास्क और हैण्ड सेनेटाईन रखना अनिवार्य

बिना मास्क के ग्राहकों को दुकान के अंदर नहीं आने देने के सख्त निर्देश

कोराना वायरस के रोकथाम और नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन ने ली व्यापारी संगठनों की बैठक

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर श्री रमेश शर्मा ने जिलेवासियों से बचाव के उपाय अपनाने की अपील की

अनावश्यक सार्वजनिक स्थलों में जाने से बचे, मास्क का उपयोग जरूर करें और शारीरिक दूरी का पालन करें, बार-बार साबुन से अपने हाथों को धोए

व्यवसायिक प्रतिष्ठानो में हैंड सेनेटाइजर अवश्य रखें, संचालक, कर्मचारी और ग्राहक को मास्क, रुमाल व गमछे से मुंह को ढके

कवर्धा, 10 जुलाई 2020। राज्य में कोरोना वायरस कोविड-19 के बढ़ते संक्रमितों की संख्या को देखते हुए कबीरधाम जिला प्रशासन सजग हो गया है। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने आज कवर्धा नगर के विभिन्न व्यापारी संगठनों और प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर श्री शरण ने कहा कि राज्य शासन ने जिन शर्तों के आधार पर कारोबार संचालित करने के लिए कहा है, उन सभी शर्तो का कड़ाई से पालन किया जाए। उन्होने कहा कि व्यापारी संगठनों की मांग के आधार पर ही ठेले संचालित करने वाले का समय शाम 7 बजे से बढ़ाकर रात्रि 9 बजे किया गया है, लेकिन उन स्थलों पर कोरोना वायरस के रोकथाम और नियंत्रण के लिए जारी निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है। उन्होने कहा कि दुकान संचालक और उनके कर्मचारियों द्वारा भी बिना मास्क लगाए दुकान का संचालन किया जा रहा है, यह उचित नहीं है। उन्होने कहा कि ऐसी स्थिति रही तो जिला प्रशासन द्वारा व्यापार संचालन के लिए दी गई सुविधाओं और समय में कटौती करते हुए धारा 144 का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस के उपचार के लिए सोशल डिस्टेसिंग का पालन, मास्क लागना और हैण्ड सेनेटाईजर का उपयोग करना ही इसके बचाव का एक मात्र उपाय है। कलेक्टर ने शनिवार से जिले के सभी नगरीय निकायों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क लगाने की अनिवायर्ता तथा सेनेटाईजर का प्रयोग सहित अन्य निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के लिए पुलिस एव अनुविभागीय अधिकारियों का निर्देश दिए है।
कलेक्टर श्री शर्मा ने इस संबंध में विभिन्न व्यापारिक प्रतिनिधियों से सुझाव भी मांगे। व्यापारी संगठन कैट के प्रतिनिधियों ने कहा कि शहर में कोरोना वायरस और उनके संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का कढ़ाई से पालन किया जाएगा। संगठन ने पुलिस प्रशासन द्वारा सख्ती से कड़ाई कराने के लिए सुझाव भी दिए हैं। बिना मास्क के बाजार आने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाही होनी चाहिए। व्यापारी संगठन ने यह भी मांग की है कि सेलून दूकान संचालकों को शुक्रवार बाजार बंद से मुक्त रखा जाए, क्योकि सेलून दुकान प्रत्येक मंगलवार को बंद रहती है।

कबीरधाम जिले में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने जिलेवासियों तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानों के संचालकों से इस वायरस के बचाव के तहत उपायों का पालन करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए है। कलेक्टर श्री शर्मा ने सुरक्षा को ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने का सर्वोत्तम उपाय बताते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना चाहिए।
अब तक कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए कोई इलाज उपलब्ध नहीं है। ना ही कोविड 19 का कोई टीका विकसित किया गया है। इस हिसाब से आप कोरोना से बचने के लिए डॉक्टर द्वारा सुझाई गई इन सलाह पर अमल कर सकते हैं।
आइए आपको बताते हैं कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए आपको क्या करना चाहिए ?
ऽ डॉक्टर का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए कच्चे मांस के सेवन से निश्चित रूप से बचना चाहिए।
ऽ सफाई के लिए अपने हाथों को लगातार धोते रहें, हाथ गंदे नहीं होने पर भी उसे धोएं, हाथ धोने के बाद टिशू का प्रयोग कर उसे पोछ लें।
ऽ छींकने और खांसने के दौरान अपने मुंह पर हाथ न रखें और मुंह को ढकने के लिए कपड़े मास्क का उपयोग करें।
ऽ विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा है। जो लोग छींक रहे हों, उनसे दूरी बनाकर रखें।
ऽ लोगों को बार-बार अपने चेहरे, नाक और आंखों को छूने से बचना चाहिए।
ऽ लोगों को एक दूसरे से दूर रहने तथा सार्वजनिक स्थलों पर शारीरिक दूरी का पालन करना चाहिए।
ऽ वर्क फ्रॉम होम करने और सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ नहीं बढ़ाने की सलाह दी गयी है।
ऽ अगर आपको बुखार, खांसी और जुकाम हो तो खुद को अपने घर या किसी सरकारी सुविधा वाली जगह पर क्वारंटाइन में रखें।

Related Articles

Back to top button