छत्तीसगढ़

लाचार,असहाय ओर बुजुर्ग एवम कुष्ट लोगो के बीच पूरी सब्जी का वितरण

लाचार,असहाय ओर बुजुर्ग एवम कुष्ट लोगो के बीच पूरी सब्जी का वितरण सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

भागाबांध पेटिया बस्ती जो कि वहाँ पर कुष्ट, लाचार लोगो का गाँव है विगत कुछ दिन हिंदुस्तान अखबार के द्वारा पता चला कि वहाँ कोई अभी तक नही गया है बहुत स्तिथि खरा है खासकर सबसे बड़ी बात ये की ये लोग लाचार है तो काम कैसे करेंगे।आज गार्डन सिटी परिवार के द्वारा बिपिन अग्रवाल,बिजय

 

तुलस्यान,अनिल मित्तल,सोनू सिंह,बिट्टू सिंह,रोहित कुमार भारती आज पेटिया बस्ती पहुंचकर लगभग पचास लोगो के बीच पूड़ी,सब्जी बनाकर डब्बे में पैक करके उनलोगों के बीच वितरण किया गया।लौटते वक़्त गांधी ग्राम में लगभग वैसे ही परिवार थे उनलोगों के बीच भी पचास पैकेट का वितरण किया गया और कोलयरी में कुछ मजदूर भी फंसे हुए थे उनकी मदद विजय तुलस्यान जी ने 15 किलो चावल दिया और ये भी कहा कि

 

जरूरत हो तो कल फिर आएंगे बता दीजिए गा।सबसे अच्छी बात ये देखने को मिली कि बच्चे के साथ साथ कुछ बुज़ुर्ग भी थे जो हमलोग के आने से पहले सोशल डिस्टेनसिंग का खयाल रखकर बैठे हुए थे।बच्चो के जज्बे को सलाम।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button