Lockdown Python seen resting between the wheels of the plane nodakm BRSSC | लॉकडाउन 2.0: हवाई जहाज के पहियों के बीच आराम फरमाता नजर आया अजगर | patna – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/AIR-INDIA.jpg)
![लॉकडाउन 2.0: हवाई जहाज के पहियों के बीच आराम फरमाता नजर आया अजगर लॉकडाउन 2.0: हवाई जहाज के पहियों के बीच आराम फरमाता नजर आया अजगर](https://images.hindi.news18.com/optimize/413zcMtP5mUc-nAmQS2K9uRx-4g=/0x0/images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/459x306/jpg/2020/04/AIR-INDIA.jpg)
सांसद राजीव प्रताप रूडी द्वारा शेयर की गई यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है.
सांसद राजीव प्रताप रूडी (MP Rajiv Pratap Rudy) ने लिखा है कि ‘विमानों की बंद सेवाओं के दौरान A320 विमान के पहिये के बीच आराम की मुद्रा में अजगर (Python) अगले हवाई यात्रा की तैयारी में…’
यह तस्वीर वास्तव में काफी हैरान करने वाली है. क्योंकि, आम तौर पर एयरपोर्ट काफी सुरक्षित स्थान माना जाता है. जहां हवाई जहाज के आसपास किसी के भी फटकने की गुंजाइश नहीं रहती है. ऐसे में एक विशालकाय अजगर एयर इंडिया के विमान के पहियों के नीचे आराम फरमा रहा है, यह तस्वीर लोगों को अपनी ओर बरबस ही आकर्षित कर रही है.
राजीव प्रताप रूडी के पोस्ट करते ही यह तस्वीर तेजी से वायरल होने लगी. छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी खुद भी एक पायलट हैं, ऐसे में यह तस्वीर उन्होंने खुद खींची है या किसी ने उनको शेयर किया है, इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया. लेकिन इतना साफ है कि राजीव प्रताप रूडी ने लॉक डाउन का एक बड़ा संदेश दिया है, जिसमें वन्य जीव भी आराम से अपनी जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं, तो फिर आप स्टे होम क्यों नहीं हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
जन्मदिन पर राबड़ी का आशीर्वाद लेने पहुंचे तेजप्रताप, लालू को लेकर हुए भावुक
बक्सर में मिले दो कोरोना पॉजिटिव, बिहार में 74 पहुंची मरीजों की संख्या
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए पटना से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 16, 2020, 10:55 PM IST