एनएसयूआई निरन्तर जरूरत मंद लोगो को राशन वा सब्जी मुहैया करा रही है
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
एनएसयूआई निरन्तर जरूरत मंद लोगो को राशन वा सब्जी मुहैया करा रही है
कांकेर एनएसयूआई के द्वारा प्रदेश एनएसयूआई के द्वार चलाये जा रहे मुहीम
#भूपेश_के_संग
जितबो महामारी के जंग
का कांकेर जिले में भी एनएसयूआई प्रदेश महासचिव चमन साहू के नेतृत्व में
प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा जी की निर्देशानुसार तथा विधायक श्री शिशुपाल सोरी के मार्गदर्शन में तथा जिला पंचायत उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला जी तथा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुभद्रा सलाम जी के सहयोग से निरन्तर विभिन्न जरूरतमंद लोगों को राशन एवं सब्जी
मुहैया कराया जा रहा है इस मुहीम में जिसमे एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष आयुषी मिश्रा, जिला महासचिव प्रिया
टांडिया, जिला सचिव अमित साहू ,शहर अध्यक्ष अमन गायकवाड़ व आज के इस मुहिम में स्कूल यूनिट जिला उपाध्यक्ष तारस सिन्हा व वानिका पिल्ले जी का विशेष सहयोग रहा !
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100