विजय कुमार धृतलहरे को सतनामी समाज ने दी बडी जिम्मेदारी
सबका संदेश छत्तीसगढ़
कवर्धा पंडरिया -: कवर्धा विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम घुकसा के गौटिया स्व• सरजुराम धृतलहरे के छोटे पुत्र और होनहार के रुप में पैदा हुए! विजयकुमार धृतलहरे बचपन से ही एक होनहार रहे है ! और विभिन्न जिम्मेदारी निर्वहन करने का हौसला रखते है ! और स्कूली जीवन से संगठन के जिम्मदारी निभाते आ रहे है !और अपने जीवन के इन सालो में विभिन्न पदो से नवाजे जा चुके है !
विजयकुमार धृतलहरे सन 1989,90 तक छात्रावास के अध्यक्ष मनोनीत हुऐ! 1993 से 99 तक ग्राम घुकसा में शिक्षक के रूप में सेवा दिया 99 से 2010 तक भारतीय जीवन बीमा का एजेंट के रूप में कार्य किया 2001 से इसी दौरान दोहरी ज़िम्मेदारी के साथ मास्टर स्कीम पी डी एस का संचालन पंडरिया विकासखण्ड के ग्राम नवागॉवहट्हा में किया और संघ का गठन होने पर जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाई 2007 में प्रेस ज्वाईन किया साथ ही बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी 2009 तक सफल जिम्मदारी निभाई ! 2013 में दल बदल हुआ भाजपा ग्रहण कर किया तथा भाजपा मंडल पंडरिया के मंत्री व मिडीया प्रभारी रहे है ! वही जिला प्रेस क्लब कवर्धा के सचिव वर्तमान समय तक है ! श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ जिला कबीरधाम के जिला महासचिव व जिला ऊपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सफल रुप से निभा चुके है! वर्तमान समय 2018 से राशनदूकानदार संघ के पंडरिया तहसील के अध्यक्ष कबीरधाम जिला व छत्तीसगढ प्रदेश के महासचिव पद की जिम्मदारी निर्वहन कर रहे है !साथ ही 2019 से आल इंडिया फेयर प्राइस शाप डीलर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय सहसचिव बनाऐ गये है! वही जिला कबीरधाम सतनामी समाज के संरक्षक व पंडरिया तहसील के प्रभारी के रुप में कार्यरत है ! हाल ही के बिते त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में किस्मत अजमाया तो समान्य सीट से सरपंच पद निर्वाचित ग्राम पंचायत नवागावहटहा जनपद पंचायत पंडरिया में हुऐ है साथ ही पंडरिया नवभारत अखबार का संवाददाता APN NEWS चैनल के जिला संवाददाता की जिम्मेदारी निभा रहे है ! विजय धृतलहरे अनेक पदो पर पदस्थ कराये गये है सभी पदो पर बडी जिम्मेदारी से निःस्वार्थ सच्चे और सीधे इमानदारी से कार्य को सफल ढंग से निर्वहन किया है ! और इन्ही कार्यो को देखते हुए सतनामी समाज छत्तीसगढ ने बडी जिम्मेदारी दूर्ग संभाग के प्रभारी का काम सौपा है ! जिससे समर्थको में काफी ऊत्साह है! और समाज के अनेक बडे बुजुर्गो का आशिर्वाद प्राप्त है !और ऊम्मिद किया जा रहा है समाज को संगठित करने में महती भूमिका निभाई जाऐगी वही सतनामी समाज के सभी नागरीको को एक सुत्र में बांधने का काम में समाज के बुद्धिजीवी जनो का सहयोग की अपील धृतलहरे ने किया है और आहवान किया है समाज के युवाओ को संगठन की मजबूती पर कार्य करें और सहयोग की भावना जाग्रत करें वही यकिन दिलाया है ! समाज के भरोसा का अवश्य सम्मान करते हुए किया जायेगा !