कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में ड्रोन भी निभा रहे हैं अहम भूमिका । Drones are also playing an important role in the war against Coronavirus | nation – News in Hindi
तमिलनाडु की अन्ना यूनिवर्सिटी ने भी आवश्यक चीजों की सप्लाई के लिए 25 ड्रोन का निर्माण किया है (सांकेतिक तस्वीर)
मानवरहित छोटे विमानों (Drone) की तैनाती लोगों तक पहुंच बनाने के अलावा निगरानी (monitoring) व साफ- सफाई के लिए की जा रही है. इससे एजेंसियों के कर्मचारियों के संक्रमित (Infected) होने का खतरा भी कम हो जाता है.
मानवरहित छोटे विमानों (Drone) की तैनाती लोगों तक पहुंच बनाने के अलावा निगरानी व साफ- सफाई के लिए की जा रही है. इससे एजेंसियों के कर्मचारियों के संक्रमित (Infected) होने का खतरा भी कम हो जाता है.
लोगोंं की गतिविधियों 200 ड्रोन के जरिए नजर रख रही है गुजरात पुलिस
गुजरात पुलिस (Gujarat Police) लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए राज्य भर में 200 ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है. वहीं दिल्ली पुलिस ने एशिया के सबसे बड़े फल और सब्जी थोक बाजार आजादपुर मंडी में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए ड्रोन की तैनाती की है.उधर मदुरै में नगर निगम के अधिकारी शहर के एक अस्पताल के कोरोना वायरस वार्ड के पास के क्षेत्रों को संक्रमणमुक्त बनाने के उनका उपयोग कर रहे हैं. कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में ये यूएवी (UAV) के इस्तेमाल के कुछ उदाहरण हैं.
अधिक ड्रोन सेवा प्रदाता सेवाओं के लिए नहीं ले रहे हैं कोई शुल्क
सिर्फ सरकारी एजेंसियां ही इस कठिन समय में टेक्नोलॉजी (Technology) का इस्तेमाल नहीं कर रही हैं. मीडिया संगठन (Media Organisations) भी दुनिया के सबसे बड़े लॉकडाउन के प्रभाव को दिखाने के लिए लिए ड्रोन का उपयोग कर रहे हैं.
ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया (DFI) के निदेशक-भागीदारी स्मित शाह ने पीटीआई भाषा से कहा कि अनुमान है कि सरकार के साथ पंजीकृत 20,000 ड्रोनों में से लगभग 450-500 ड्रोन विभिन्न राज्यों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों की सहायता के लिए इस्तेमाल में लाए जा रहे हैं.
शाह ने कहा कि ड्रोन स्टार्टअप (Drone Startup) ने खुद ही सरकार को बिना किसी खर्च के आधार पर अपना समर्थन दिया है. अधिकतर ड्रोन सेवा प्रदाता उन सेवाओं के लिए शुल्क नहीं ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें: दुनिया में लगा इतिहास का सबसे बड़ा लॉकडाउन, जानिए कितनी अरब आबादी घरों में कैद
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 14, 2020, 10:18 PM IST