उमक ने किया इंदू आईटी स्कूल में तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
भिलाई। इंदू आईटी स्कूल प्रांगण में आज से तीन दिवसीय चलने वाले दी लिटिल चैम्पस क्रिकेट टूर्नामेंट में दुर्ग भिलाई के 14 स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। इसमें 6वीं से लेकर 8 वीं तक के बच्चे इस क्रिकेट प्रतियोगिमा में भाग ले रहे हैं। टेनिस बॉल वाले इस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ इंदू आईटी स्कूल के डायरेक्टर एस एम उमक ने किया। इस दौरान श्री उमक ने संबोधित करते हुए कहा कि पढाई के साथ साथ बच्चों में खेल के प्रति भी उत्साह बढे और बच्चे खेल के महत्व को समझे। पढाई के साथ साथ खेल भी फिटनेस के लिए आवश्यक है। इसलिए ये तीन दिवसीय ये क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। श्री उमक ने इस अवसर पर बल्ला पकडकर बैटिंग करते हुए छात्रों का उत्साह वर्धन किया। इस दौरान इन्होंने अपने ही पुत्र यशोवर्धन उमक के बॉल पर चौका भी लगाया।
ज्ञातव्य हो कि इंदू आईटी स्कूल प्रंागण में प्रात: 10 बजे से शाम 4 बजे तक प्रतियोगिता होगा। इसका फायनल मैच 30 जनवरी को होगा। सोमवार 28 जनवरी को जो मैच खेले गये जिसमें जागृति हायर सेकण्डरी स्कूल छावनी और शंकरा स्कूल हुडको के बीच खेला गया जिमसें शंकरा की क्रिकेट टीम ने जागृति हायर सेकण्डी स्कूल को पराजित किया। वहीं दूसरा मैच एमजीएम सेक्टर 6 एवं महर्षि दयानंद सेक्टर 6 के बीच मैच खेला गया जिसमें एमजीएम स्कूल के छात्रों ने महर्षि दयानंद स्कूल के छात्रों को पराजित किया। इसके अलावा तीसरा मैच डीएवी इस्पात सेक्टर 2 एवं शारदा विद्यालय रिसाली के बीच खेला गया जिसमें शारदा विद्यालय ने बाजी मारी। इस प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर इंदू आईटी स्कूल के प्राचार्य आलोक कुमार श्रीवास्तव, फेकेल्टी मेंबर संतोष भारद्वाज, गोपाल नायक, शिल्पी मेडम सहित विभिन्न स्कूलों से आये छात्र एवं स्पोर्टस टीचर उपस्थित थे।