जिले के साजा ब्लाक मुख्यालय में हुई बड़ी कार्यवाही
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-बेमेतरा अमन ताम्रकार बेमेतरा:–जिले के साजा ब्लाक मुख्यालय में हुई बड़ी कार्यवाही जिसमे पुराना बस स्टैंड स्थित पीयूष प्रोविजन में एक्सपायरी तेल बेचने की शिकायत पर साजा एसडीएम आशुतोष चतुर्वेदी ने दुकान की जांच करके एक्सपायरी तेल मिलने पर पंचनामा बना दुकान को सील कर दिया गया है।
एक्सपायरी तेल पर जिस तरह SDM साजा ने सक्रियता दिखाई है ऐसी ही सक्रियता नगरवासियों ने ज्यादा रेट में खाद्यान्न बेचने वाले किराना दुकानों पर भी कार्यवाही की मांग की है साजा में कालाबाजारी का आलम यह है कि राजश्री, विमल, पानराज, मुसाफिर आदि गुटके जो पहले 5 रुपये में बिक रहे थे अब वे 10 रुपये में बेचे जा रहे है, साजा में अभी भी लोगो के गोदामो में लाखों का गुटके का अवैध भंडारण है। क्या गुटका बेचने वालों पर कार्यवाही हो पाएगी ? लोगो के लिए यक्ष प्रश्न बना हुआ है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100