छत्तीसगढ़

सोशियल डिस्टेन्स व धारा 144 का पालन नही करने पर साजा इंडेन गैस का लाइसेंस निरस्त

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-सोशियल डिस्टेन्स व धारा 144 का पालन नही करने पर साजा इंडेन गैस का लाइसेंस निरस्त हो व छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा कोदवा के मैनेजर एवं साजा इंडेन के मालिक पर हो FIR कार्यवाही ,

 

दोनो ही जगहों पर लगी लोगों की भारी भीड़ , बैंक के अंदर भी भीड़ , पुलिस द्वारा आम जन को जागरूक करने के

 

बाद भी नही बदल रही स्थिति साजा SDM की अपील को भी तज्जवो नही दे रहे सम्बंधित कर्मचारी व प्रबंधन , पुलिस व प्रशासन की नही मान रहे ग्रामीण , प्रशासन व ग्रामीणों को लापरवाही से परेशान व चिंचित है नगरवासी , मांग कर रहे पुलिसिया कार्यवाही के साथ प्रतिष्ठानो पर कार्यवाही की मांग।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button