कोदवा ग्रामीण बैंक में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंस का पालन

कोदवा ग्रामीण बैंक में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंस का पालन
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-अमन ताम्रकार बेमेतरा:–समीपस्थ साजा थाना क्षेत्र के कोदवा स्थित छत्तीसगढ़
राज्य ग्रामीण बैंक परिसर के बाहर लोगों का जमावड़ा लग रहा है। इस बैंक में लॉकडाउन के नियमों व सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा हैं। लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इससे बैंक के शाखा प्रबंधक व स्थानीय प्रशासन दोनों बेखबर नजर आ रहे हैं। जबकि संबंधित लोगों की जिम्मेवारी है कि इन स्थानों पर भीड़ नहीं लगनी देनी चाहिए। बैंककर्मी लोगों को ना तो इस संबंध में जागरूक कर रहे हैं ना ही समझा रहे हैं। लॉकडाउन में लोगों को भी अपनी जिम्मेवारी समझनी होगी कि जब वे सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करेंगे तो लॉकडाउन की
योजना फेल हो जाएगी। इस हालत में कोरोना का संक्रमण प फैलने की पूरी संभावना है। सोशल डिस्टेंसिंग की बात लोगों को समझनी चाहिए। सरकार द्वारा कई माध्यमों से लगातार प्रचार-प्रसार कर रही है। इसके बावजूद भी लोग इस कोरोना वायरस के संक्रमण से बेखबर हैं। वहीं भीड़-भाड़ वाले स्थलों जैसे बैंक आदि में इसके पालन के लिए कोई एहतियात नहीं बरती जा रही है। जबकि इसमें सावधानी ही बचाव का कारगर उपाय है। हैरत की बात है कि बैंककर्मियों द्वारा भी अपने ग्राहकों को सावधानी बरतने या सचेत रहने के लिए निर्देशित नहीं किया जा रहा है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100