छत्तीसगढ़

दोन्देखुर्द में फिर जनसहयोग से जरूरतमंदों को बाँटा गया चावल व राशन

दोन्देखुर्द में फिर जनसहयोग से जरूरतमंदों को बाँटा गया चावल व राशन सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-कोरोना लॉक डाउन के कारण रोजमर्रा के जिंदगी जीने हेतु जद्दोजहत में लगे दुर्गापारा व रावनपारा के 17 जरूरत मंद परिवारों को ग्राम के युवकों व महिलाओं ने पुनः राशन व चाँवल का वितरण जनसहयोग से किये है। इस टीम के लोगो का कहना है कि उनके द्वारा थोड़ी थोड़ी मात्रा में सक्षम लोगो से सहायता लेकर इस पुनीत कार्य को किया जा रहा है।

आज सहयोग करने वाले है :-

 

1. श्री कान्ति सोनी जी ( प्रदेश पदाधिकारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ) – चाँवल 100 किलो
2. श्री चम्मन चंद्राकर जी – आलू 1 कट्टा
3. रोशन फूड्स (तिल्दा) – आंटा
4. मोहरदास रात्रे व लेखु कुर्रे – सोयाबीन बड़ी
5. नानी किराना स्टोर्स ( दोन्देखुर्द बस्ती ) – दाल
6. दिप किराना स्टोर्स – परले जी व साबुन
7. सनत मांडले व सन्त घृतलहरे – हल्दी मिर्चा नमक
8. सूरज टंडन व गोकुल छेतीजा – तेल
9. गुप्तदान – चाँवल 35 किलो

 

10. अन्य विशेष सहयोगी :- मीना छेतीजा , बिन्दा देवप्रसाद देवहरे , कान्हा तिवारी , देवराज रात्रे , दुलार ध्रुव , संतोषी देवांगन , ईशा दीदी , चित्ररेखा ध्रुव , गीता दास , विकाश मानिकपुरी।

आप भी अपने आस पास जरूरत मंदो की सहायता जरूर करें , क्योंकि इससे बड़ा पूण्य और कुछ नहीं हो सकता कि आपके वजह से किसी के घर का चूल्हा जले और उन्हें भोजन मिल सके।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button