छत्तीसगढ़
कॅरोना महामारी के बीच लॉकडाउन में जरूरतमंद परिवारों को सब्जी, फल तथा अन्य जरूरमंद सामग्री किया वितरण
कॅरोना महामारी के बीच लॉकडाउन में जरूरतमंद परिवारों को सब्जी, फल तथा अन्य जरूरमंद सामग्री किया वितरण
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ कान्हा जायसवाल-मुंगेली अमितेश आर्य विनोद यादव एवं उनके अन्य साथी मिलकर मुंगेली के उन जरूरतमंद परिवारों को फल तथा अन्य जरूरतमंद सामग्री विवरण किया जा रहा है आपको बता दें कि इससे पहले कई
समाजिक कार्यक्रमों में अमितेश विज्जू आर्य जी ऐसे ही आगे आकर हमेशा सहयोग करते रहते हैं वर्तमान में देश में महामारी फैला हुआ है इस बीच में उनके मित्रगण सभी मिल के आवश्यक सामग्री का विवरण कर रहे हैं जिसमें प्रमुख रुप से सहयोग विनोद यादव मुक्कू वाधवानी वैभव ताम्रकार राहुल रूपवानी सुमित केसरवानी अनमोल मंगलानी राकेश वैष्णव कान्हा जायसवाल व अन्य साथी सहयोग में जुटे हुए हैं।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100