कांग्रेस कमेटी कबीरधाम के अध्यक्ष श्री नीलू चंद्रवंशी ने जिले की सभी सोसायटीयों का दौरा कर किसानों की धान खरीदी की जायजा लीया,

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
कवर्धा :- कबीरधाम जिले किसानों की टोकनधारी किसानों की धान खरीदी की निगरानी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी, वन मंत्री माननीय अकबर भाई एवँ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम जी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम के अध्यक्ष श्री नीलू चंद्रवंशी ने जिले की सभी सोसायटीयों का दौरा कर किसानों की धान खरीदी की जायजा लीया, साथ मे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लोहरा के ब्लॉक अध्यक्ष श्री भगवान सिंह पटेल जी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ठाठपुर के अध्यक्ष श्री चतुरानन्द बैस जी, यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री आकाश केशरवानी जी, जनपद पंचायत लोहरा के अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री धनुष वर्मा जी, सेवादल के जिला अध्यक्ष श्री मुकेश झरिया जी, यूथ कांग्रेस लोहारा के ब्लॉक अध्यक्ष श्री रामचंद पटेल जी, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्री जोहन खांडे जी, श्री हुकुम चंद जी, श्री राजेन्द्र जी, श्री बालकृष्ण कौशिक जी, श्री परमानंद कश्यप जी के साथ धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया गया।
धान खरीदी केंद्र सलिहा में 304 किसानों का टोकन कटा था और 304 किसानों का कम्प्यूटर में अपलोड दिखा रहा है धान खरीदी प्रारम्भ पाया गया, बारदाना भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध पाया गया, उसी प्रकार सूरजपुरा जंगल के धान खरीदी केंद्र में 316 किसानों का टोकन कटा था और कम्प्यूटर में 184 किसानों का अपलोड पाया गया, 132 किसानों का कम्प्यूटर में अपलोड नही था जिसके लिए जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने वन मंत्री माननीय अकबर भाई जी को अवगत कराया गया कि सुरजपुरा जंगल मे 132 किसानों का कम्प्यूटर में नाम नही दिख रहा है जिसको माननीय मंत्री जी ने अधिकारियों से बात कर ठीक कराने का आश्वासन दिया गया उसी प्रकार धान खरदी केंद्र बाजार चारभाठा के समिति प्रबन्धक का लापरवाही सामने आया, धान खरदी केंद्र को बंद पाया गया नीलू चंद्रवंशी के टीम ने समति प्रबंधक से दूर संचार के माध्यम से बातचीत किया जिसमें समिति प्रबन्धक ने कहा कि हमारे यहाँ सभी किसानों का धान खरीदी पहले से ही किया जा चुका है हमारे यहाँ टोकनधारी किसान शून्य है लेकिन बाजार चारभाठा के एक किसान ने बताया कि समिति प्रबन्धक झूठ बोल रहा है टोकनधारी किसान है तब नीलू चंद्रवंशी जी ने समिति प्रबंधक एवँ कम्प्यूटर ऑपरेटर को बुला कर पूछताज करने पर पता चला कि 10 किसान
।टोकनधारी पाया गया नीलू चंद्रवंशी जी ने चारभाठा के समिति सेवक को फटकार लगाते हए कहा कि किसानों की धान खरीदी में लपरवारी बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जाएगा आप सुचारू ढंग से किसानों की धान खरीदी करें, एक भी किसान का धान खरीदी नही बचना चाहिए नही तो मंत्री जी को अवगत कराकर आपके विरुद्ध में कार्यवाही कराया जाएगा, इसी प्रकार बिड़ोरा, रणजीतपुर, रणवीरपुर, धरमघगढ़, ठाठापुर, गेंदपुर, गोछिया, बाजार चारभाठा, बिरनपुर , सहसपुर लोहरा के धान ख़रीदी केंद्र का निरीक्षण किया गया।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100