बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने लोगो को कोरोना से बचाने बाटे मास्क
*बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने लोगो को कोरोना से बचाने बाटे मास्क*सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-अमन ताम्रकार
बेमेतरा= बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा जी कोरोना वायरस के सक्रमण से बचाव के लिए बेमेतरा नगर के कृष उपज मंडी जहां तात्कालिक सब्जी मार्केट बनाया गया है,जिसका भ्रमण कर जायजा लिया तथा मास्क और
सेनेटाइजर बाटे लोगो से कोरोना की रोकथाम हेतु घरों- में रहने की अपील की बेमेतरा विधायक श्री छाबड़ा जी सब्जी बाजार से निकलकर बाजार पारा पहुचकर खाद् यान वितरण योजना की जानकारी लि तथा उपस्तिथ हितग्राहियों को खाद् यान वितरीत किया एव मास्क एव सेनेटाइजर भी दिया गया इस दौरान साथ मे अवनिश राघव पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शंकतुला साहू,मुख्यनगर पालिका अधिकारी होरीसिंह ठाकुर,मंगत साहू पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका बेमेतरा,सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी बेमेतरा,आशीष राम ठाकुर पार्षद,वाहिद रवानी,मनोज शर्मा पार्षद,रेहाना रवानी पार्षद, रानी सेन पार्षद उपस्तिथ रहे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100