खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

लॉकडाउन में चोरों की चांदी,सुपेला के इलेक्ट्रिकल शॉप में चोरीभिलाई। कोरोना के संक्रमण के बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है, इसके कारण हर जगह सन्नाटा पसरा हुआ है, इसी लॉकडाउन में चोरों की चांदी हो गई है, वे खूब इसका फायदा उठा रहे है। हर दो दिन में कहीं न कहीं से चोरी होने की खबर आ रही है। बिती रात्रि फिर एक जगह चोरी होने की खबर आई है, इस बार चोरों ने निशाना बनाया है फोरलेन किनारे एवं ट्राफिक कार्यालय के पास स्थित आनंद मंगल इलेक्ट्रिक शॉप आकाशगंगा में। इस मामले में सुपेला पुलिस ने अपराध कायम कर लिया है। बताया जाता है कि आकाशगंगा परिसर में जीई रोड से लगी इलेक््िरकल शॉप से गल्ले में रखे तीन से चार हजार रुपए व कुछ चांदी के सिक्के चोर ले जाने में सफल हुए। अज्ञात चोर ग्लोसाइन बोर्ड के पास शटर को मरोड़कर शॉप के अंदर जाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

भिलाई। कोरोना के संक्रमण के बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है, इसके कारण हर जगह सन्नाटा पसरा हुआ है, इसी लॉकडाउन में चोरों की चांदी हो गई है, वे खूब इसका फायदा उठा रहे है। हर दो दिन में कहीं न कहीं से चोरी होने की खबर आ रही है। बिती रात्रि फिर एक जगह चोरी होने की खबर आई है, इस बार चोरों ने निशाना बनाया है फोरलेन किनारे एवं ट्राफिक कार्यालय के पास स्थित आनंद मंगल इलेक्ट्रिक शॉप आकाशगंगा में। इस मामले में सुपेला पुलिस ने अपराध कायम कर लिया है। बताया जाता है कि आकाशगंगा परिसर में जीई रोड से लगी इलेक््िरकल शॉप से गल्ले में रखे तीन से चार हजार रुपए व कुछ चांदी के सिक्के चोर ले जाने में सफल हुए। अज्ञात चोर ग्लोसाइन बोर्ड के पास शटर को मरोड़कर शॉप के अंदर जाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

Related Articles

Back to top button