Uncategorized

हरिप्रसाद देवांगन के अपहरण मामले का जल्द होगा खुलासा

पुलिस पहुंची अपराधियों के काफी करीब,

भिलाई। पुलिस पाटन के बुजुर्ग ज्वेलर्स के अपहरण के मामले में आरोपियों की करीब पहुंच गई है। अब इस मामले का जल्द ही खुलासा हो सकता है। तथ्यों के आधार पर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि रिसाली निवासी व पाटन स्थित ज्वेलरी दुकान संचालक का अपहरण चोरी की नीयत से किया गया! जिस प्रकार पूरा घटनाक्रम हुआ उससे इस बात के प्रमाण मिल रहे हैं। जिस जगह से उनका अपहरण किया गया आसपास के तत्थों की जांच के बाद पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची है। पुलिस का दावा है कि वे मामला सुलझाने के काफी करीब हैं और जल्द ही इस अपहरण कांड से पर्दा उठ जाएगा।

ज्ञातव्य हो कि शुक्रवार 18 जनवरी को पाटन स्थित कृष्णा ज्वेलर्स के संचालक हरिप्रसाद देवांगन का अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण कर लिया गया था। वे अपनी दुकान बंद करने के बाद घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने देर रात तक तलाश करने के बाद नेवई थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। जांच में पता चला कि हरिप्रसाद जिस साइकिल से घर वापस जा रहे थे उसे अज्ञात मोटर साइकिल सवार द्वारा ठोकर मारी गई और इसके बाद किसी चार पहिया वाहन में उन्हें बिठाकर ले गए। आसपास पूछताछ में कुछ प्रत्यक्ष दर्शियों द्वारा इसकी जानकारी दी गई जिससे इस बात की पुष्टि हुई। अब तक पुलिस को यह पता नहीं चल पाया है कि हरिप्रसाद देवांगन को कहां ले गए इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है। वहीं पुलिस इस मामले में आरोपियों के बेहद नजदीक पहुंचने का दावा कर रही है और जल्द ही इसका खुलासा करने की बात भी पुलिस ने कही है।

चोरी करने खोली गई थी दुकान

अब तक की जांच में एक बात पुख्ता हो गई है कि पाटन स्थित कृष्णा ज्वेलर्स को चोरी की नियत से खोला गया था। जिन लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया उन्होंने हरिप्रसाद देवांगन की पूरी तरह से रेकी की। घटना वाले दिन मरोदा से रिसाली के बीच उनका अपहरण कर उनसे दुकान की चाबी ली गई और पाटन पहुंचकर दुकान को खोला गया। शुक्रवार की रात को रानीतराई में एक सडक़ हादसा हुआ जिसकी सूचना मिलने पर डायल 112 का वाहन सायरन बजाते हुए वहां से गुजरा। सायरन की आवाज सुनकर संभवत: चोर दुकान से भाग गए। वे लॉकर तो खोल नहीं पाए लेकिन डिस्प्ले में रखे जेवरात को ले गए। इस बीच हरिप्रसाद देवांगन को कहां ले गए और उन्हें कहां रखा गया है इसकी जानकारी अब क नहीं मिली है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही इस मामले में और खुलासा हो पाएगा।

90 फीसदी सॉल्व हो गया केस-एएसपी

एएसपी शहर विजय पाण्डेय के अनुसार हरिप्रसाद देवांगन के अपहरण का मामला 90 फीसदी सॉल्व हो गया है। पुलिस इस केस में आरोपियों के बेहद करीब है और सर्चिंग चल रही है। जल्द ही आरोपियों को दबोच लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button