खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

डब्ल्यूएचओ की टीम पहुंची एसआर हॉस्पिटल

कोरोना को लेकर मेडिकल स्टाफ को दी महत्वपूर्ण जानकारी
भिलाई। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की टीम गुरूवार को चिखली स्थित एसआर हॉस्पिटल के आईसोलेशन सेंटर पहुंची। इस दौरान डब्ल्यूएचओ की टीम ने आईसोलेशन सेंटर के मेडिकल स्टाफ को तय गाइडलाइन के मुताबिक कोरोना से सतर्कता बरतने के तरीके बताए। टीम में शामिल दो डॉक्टरों बिंदुवार मेडिकल स्टाफ को कोरोना संक्रमण रोकने से लेकर इसकी जांच के तरीके बताएं।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन ने एसआर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर को कोरोना के संदिग्धों को आईसोलेट करने के लिए आईसालेशन सेंटर बनाया है। यहां अब तक भिलाई के 27 से अधिक संदिग्धों को आईसोलेट किया गया है। मेडिकल स्टाफ की मौजूदगी में आईसोलेट किए गए लोगों की जांच की जा रही है। हालांकि यहां आईसोलेट किए गए लोगों में अब तक किसी भी कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं इसके बाद भी एहतियातन इन्हें मेडिकल स्टाफ की निगरानी में रखा गया है। मेडिकल स्टाफ को कोरोना से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां देने के लिए डब्ल्यूएचओ की टीम यहां पहुंची।

Related Articles

Back to top button