सभी 60 वार्डो में गली-गली जाकर की जा रही सिकर से दवाई छिड़काव महापौर ने 60 कर्मचारियों को वितरित किये दवाई और सिकर
दुर्ग। नोवल कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुये आज महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा स्वास्थ्य विभाग के स्टोर में रखे गये 60 सिकर को समस्त 60 वार्डो मे दवाई छिड़काव के लिए वितरित किये। शहर के समस्त वार्डो में नुवान और सेनेटाईजिंग दवाई का छिड़काव किया जाएगा।
उन्होनें कहा दुर्ग शहर में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए कार्य किया जा रहा है। वार्ड निवासियों से अपील है कि वे कोरोना वायरस संक्रमण से ना घबरायें, डरे नहीं, केवल सावधानियॉ बरतें। इस प्रयास में नगर पालिक निगम दुर्ग आपके साथ है। आपके वार्ड मोहल्ले, बस्ती के गलियों में घर के पास की नालियों के आस-पास साफ-सफाई बनाकर रखें, नालियों में कचरा ना डालें, साथ ही मच्छर और गंदगी से निपटने नुवान एवं सेनेटाईजिंग लिक्विल का छिड़काव सिकर के माध्यम से आज प्रारंभ कर दिया गया है। सभी 60 वार्डो के लिए सिकर दिया गया है । इसके तहत् निगम कर्मचारी आपके बस्ती वार्ड में दवाई का छि?काव कर रहे हैं। उन्होनें स्वच्छता निरीक्षकों, दरोगा और सफाई सुपरवाईजरों को निर्देशित कर कहा प्रत्येक वार्डो में दवाईयों का छिड़काव करते समय इसकी जानकारी वार्ड पार्षद को अवश्य देवें तथा उनके व नागरिकों के बताये स्थानों पर दवाई का छिड़काव अवश्य करें। सिकर और दवाई वितरण के दौरान पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, दरोगा सुरेश भारती व कर्मचारी उपस्थित थे।