छत्तीसगढ़

ग्राम भटभेरा में पूर्व सरपंच द्वारा अतिक्रमण कर अवैध निर्माण पर रोक आदेश..

सिमगा बलौदा बाजार हेम लाल ध्रुव की रिपोर्ट

ग्राम भटभेरा के पूर्व सरपंच श्री शीतल प्रसाद साहू द्वारा लच्छी तालाब के पार जिसमें समाजिक कार्य दशगात्र , नहाने धोने का निसतारी तालाब का स्थान है अवैध कब्जा कर निर्माण ठेकेदार परदेशी राम निषाद से कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है, जिस मामले में न्यायलय तहसीलदार सुहेला द्वारा स्थगन आदेश जारी किया गया है, जिसे ग्राम कोतवाल मिलन दास द्वारा तत्काल काम रोकने हेतु मौका तमिल दिया गया है।https://youtu.be/k5mRhVwYLAk?si=PSeyTz8DeuWavODH


किंतु इसके उपरांत भी काम नहीं रोक जाने का आरोप लगाते हुए ग्राम सरपंच बेदिन बाई साहू ने बताया की ग्रामवाशियो द्वारा उक्त अवैध निर्माण की शिकायत ग्रामवाशियों द्वारा तहसील कार्यालय में किया गया था, जिसका कार्य स्थगन का न्यालयीन आदेश देने के बाद भी अतिक्रमणकर्ता श्री शीतल प्रसाद साहु व ठेकेदार परदेसी राम निषाद द्वारा कार्य बंद नहीं कर न्यायलय आदेश की अवहेलना किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button