छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ब्लास्ट फर्नेस महामाया ने हॉट मेटल के दैनिक उत्पादन में रचा एक और नया कीर्तिमान

ब्लास्ट फर्नेस महामाया ने हॉट मेटल के दैनिक उत्पादन में रचा एक और नया कीर्तिमान

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र का महामाया ब्लास्ट फर्नेस-8 एवं इसके सहयोगी विभागों ने अपनी उत्पादन यात्रा में अपने ही बनाए हुए कीर्तिमान को सफलतापूर्वक ध्वस्त करते हुए एक और नया रिकॉर्ड बना लिया। अपने नये रचे कीर्तिमान के तहत ब्लास्ट फर्नेस-8 ने 17 मार्च, 2020 को 8765 टन हॉट मेटल उत्पादन का सर्वश्रेष्ठ दैनिक कीर्तिमान दर्ज कर एक और महत्वपूर्ण मील के पत्थर को प्राप्त करने में सफलता पाई है। इसके पूर्व बीएफ-8 ने गत25 जनवरी को 8506 टन हॉट मेटल का सर्वश्रेष्ठ दैनिक उत्पादन किया था।

ब्लास्ट फर्नेस-8 ने अपने रिकॉर्ड बनाने के क्रम में टॉप रिकवरी टर्बाइन, जिससे बिजली का उत्पादन किया जाता है, से 17 मार्च, 2020 को 305 मेगावॉट ऑवर बिजली का सर्वाधिक दैनिक उत्पादन किया है। इसके पूर्व 22 फरवरी, 2020 को 302 मेगावॉट ऑवर बिजली का अधिकतम दैनिक उत्पादन किया था।

यहाँ भी देखे …

Related Articles

Back to top button