सब्जी ठीक नहीं बनाने पर कांस्टेबल की पत्नी को सास-ससुर ने दिया जहर

सब्जी ठीक नहीं बनने पर आरक्षक की पत्नी को उसके माता-पिता ने जहर देकर मारने का प्रयास किया है । सिपाही की पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
भिलाई – सब्जी ठीक नहीं बनने पर आरक्षक की पत्नी को उसके माता-पिता ने जहर दे दिया । सिपाही की पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । नवविवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने उसके सास-ससुर के खिलाफ शनिवार को धारा 328 के तहत केस दर्ज कर लिया है । उतई टीआई अवध राम साहू ने बताया कि आरक्षक भतेंद्र साहू की पत्नी इंदू की शिकायत के बाद उसकी मां कांति और पिता पवन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है ।
पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि तीन दिन पहले सास-ससुर के साथ सब्जी ठीक नहीं बनाने को लेकर विवाद हो गया था । इसके बाद दोनों ने उसे जबरन कीटनाशक पिलाकर जान से मारने की कोशिश की थी । शोर मचाने पर पड़ोसी आ गए । जिसके बाद बीच-बचाव करने पर मामला शांत हो गया था । लेकिन कीटनाशक के कारण उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई और उसे अस्पताल में पहुंचाया गया । टीआई ने बताया कि तीन साल पहले आरक्षक के साथ पीडि़ता की शादी हुई थी । उसका पति पुलिस लाइन में पदस्थ है ।
पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि ज्यादा मात्रा में कफसिरप पीने से आरक्षक की पत्नी की तबीयत बिगड़ गई थी । हालांकि अस्पताल में आरक्षक की पत्नी भर्ती है । फिलहाल वह खतरे से बाहर है । उतई पुलिस के मुताबिक पहले भी कई बार सास-ससुर व बहू के बीच घरेलू बातों को लेकर विवाद हो चुका है । मामले की जांच की जा रही है।