खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल के छ: कर्मचारियों को मिला कर्म शिरोमणि पुरस्कार

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के शिरोमणि पुरस्कार योजना के अन्तर्गत उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय कार्य निष्पादन के लिए संयंत्र के रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल के छ: कर्मचारियों को माह नवम्बर एवं दिसम्बर-2019 और जनवरी-2020 हेतु कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

समारोह में शोभराय ठाकुर शिपिंग सेक्शन एवं नागेश्वर आचार्य फिनिशिंग सेक्शन को माह नवम्बर-2019, पंकज कुमार सिंह आरएसएम और पवन कुमार आरएसएम को माह दिसम्बर-2019 तथा राजेश्वर राव आरएसएम एवं रूप सिंह राणा आरएसएम को माह जनवरी-2020 में किए गए उनके उत्कृष्ट और सराहनीय कार्यों के लिए कर्म शिरोमणि पुरस्कार से  सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक आरएसएम, आरटीएस एवं आरपीडीबी एम एम गद्रे, महाप्रबंधक प्रभारी प्रचालन  एस आर सिंह और विभाग के सभी संबंधित अनुभाग प्रमुखों ने पुरस्कार विजेताओं के योगदान एवं कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक आरएसएम, आरटीएस एवं आरपीडीबी एम एम गद्रे ने पुरस्कार विजेताओं को  उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र, स्मृति चिन्ह और उनके जीवन-साथी के लिए भी प्रशंसा पत्र प्रदान किया।

Related Articles

Back to top button