छत्तीसगढ़
आर्ना फाउंडेशन के तत्वाधान से निःशुल्क आँखो की जांच
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/03/IMG-20200304-WA0007.jpg)
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर-आर्ना फाउंडेशन के तत्वाधान से निःशुल्क आँखो की जांच एवं ऑप्रेशन की सुविधा का आयोजन आज न्यू राजेंद्र नगर पुरेना ग्राम मे किया गाया , इस मौके मे अरविंदो नेत्रालय के माध्यम से, जिसमे स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स के परामर्श एवं उनके द्वारा ही जांच एवं ऑप्रेशन की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करवाई गई ! साथ ही चश्मा एवं
दवाईया भी वितरित किया गया : आँखो मे होने वाली दिक्कतों, और आम जनता आर्थिक दिकतो के कारण ही इस शिविर का आयोजन किया गया, जिससे हर व्यक्ति जांच करवा कर निःशुल्क इलाज करवा सके आर्ना फाउंडेशन की डायरेक्ट रूना शर्मा कोस्मेटोलॉजिस्ट हैं।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100