मां सिंहवाहिनी रेंजर ओपन टीम एवं भोरमदेव रोवर ओपन क्रू कवर्धा सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन शासकीय प्रमुख प्राथमिक शाला में किया गया
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा-आज मां सिंहवाहिनी रेंजर ओपन टीम एवं भोरमदेव रोवर ओपन क्रू कवर्धा(संबद्ध- भारत स्काउट एवं गाइड नई दिल्ली) के द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन शासकीय प्रमुख प्राथमिक शाला में किया गया। 22 फरवरी 1857 को स्काउटिंग के संस्थापक श्री लॉर्ड रॉबर्ट स्टीफेन्सन स्मिथ बेडेन पावेल का जन्मदिन को पूरे विश्व में World Thinking Day (विश्व चिंतन दिवस) के रूप में मनाया
जाता है स्काउटिंग के द्वारा नव युवक-युक्तियों की बौद्धिक,मानसिक,शारीरिक एवं अध्यात्मिक विकास करना।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शासकीय प्रमुख प्राथमिक शाला कवर्धा के प्रधान पाठक श्री प्रभात गुप्ता,अशोक वर्मा,संतोष यादव,कलावती कामडे,विभा मिश्रा,गायत्री मोहले,अफिजा बेगम, जिला संगठन आयुक्त स्काउट अजय चंद्रवंशी,रोवर लीडर विजय साहू,सहायक रोवर लीडर प्रियप्रकाश साहू,पेट्रोल लीडर राहुल साहू,पुष्पराज ठाकुर गुरु नारायण वर्मा,मितेश मिश्रा,चेतन यादव,लक्ष्मण भट्ट,अनुज अनंत, रेंजर्स में सहायक रेंजर लीडर सोनाली चंद्रवंशी,पेट्रोल लीडर चेतना मिश्रा,विंध्या ठाकुर,पूजा शर्मा कविता घृतलहरे,स्वधा द्विवेदी व कब-बुलबुल,स्काउट-गाइड,रोवर-रेंजर एवं स्काउटर-गाइडर उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100