छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
नवनिर्वाचित सेलूद सरपंच ने किया पहला उद्घाटन
दुर्ग – आज ग्राम पंचायत सेलूद के वार्ड क्रमांक 10 मंडल पारा में पूर्व से घोषित बोर खनन का कार्य को वर्तमान सरपंच श्रीमती खेमिन खेमलाल साहू ने पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया l इस अवसर पर नवनिर्वाचित पंच देवेंद्र बंछोर, पीलूराम यादव, उर्वशी बंछोर, सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे l