छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई पुलिस जुटी जांच में, चोरी हुए आभूषणों का किया जा रहा आंकलन

पहले से रेकी कर बनाया गया इस चोरी का प्लान, कैमरा चोर ने किया बंद 

भिलाई। नगर के प्रमुख मार्केट आकाशगंगा स्थित मशहूर सोने-चांदी के ज्वेलरी शॉप पारख ज्वेलर्स में चोरी हो गई। बताया जाता है कि  इस ज्वेलरी शॉप के पड़ोस में निर्माणाधीन बिल्डिंग में सीढी लगा कर चोर दुकान में घुसे। इसके बाद छत की तरफ से तीन मंजिला दुकान में दाखिल हुए। दुकान में जहां लिफ्ट लगाने की जगह है, वहां की दीवार में छेदकर आरोपी दुकान के अंदर गए। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज सहेजने वाली डीवीआर मशीन को बंद करने के बाद सेफ की ग्रिल काटकर चोरी की। पुलिस ने मौके से कटर बरामद किया है। अब पुलिस डीवीआर मशीन की जांच कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि पूरी प्लानिंग के बाद ही इस घटना को अंजाम दिया गया है।

आपको बता दें कि बुधवार की सुबह जब दुकान खोली गई तो सेफ की टूटी ग्रिल को देख फौरन पुलिस को सूचना दी गई। घटना स्थल का मुआएना करने आला अफसर मौके पर पहुंचे। मुआयना के बाद घटना स्थल के हालात देखकर अधिकारियों ने बताया कि चोर बेहद पेशेवर तरीके से घटना को अंजाम देकर फरार हुआ है। पुलिस को शक है कि राजस्थान, बिहार या ओडिशा के किसी चोर गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया हो।  फिल्हाल यह जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है कि चोरी कितने रुपयों के जेवर की हुई। दुकान संचालक इसका आंकलन स्टॉक मिलान कर, कर रहे हैं।

कई गार्ड और पुलिस की ड्यूटी के बाद भी आखिर कैसे हो गई चोरी

पारख ज्वेलर्स में हुए चोरी संदेह के घेरे में है। क्येांकि यहां कई कई गार्ड है जो रातभर सोते नही, चोरो ओर घूमते रहते हैं, इसके अलावा यहां पुलिस की भी डयूट लगी रहती है, हमारे संवाददाता कई बार देर रात्रियों को वहां जाकर देखे हैं कि यहंा कई ज्वेलरी दुकान है, और यहां कई गार्ड है, और वहां बंदूकधारी पुलिस भी हमेशा वहां रात्रि को नजर आती है। इसके बाद भी यहां इतने बड़े ज्वेलरी शॉप में चोरी होना संदेह के दायरे में है, पुलिस को इसकी जांच बारकी से करनी चाहिए, कि आखिर चोरी के पीछे मकसद क्या है? कई बड़ों फमों में पूर्व में हुए चोरी  का अलग ही माजरा रहा है।

Related Articles

Back to top button