
दल्ली कुसुमकसा । त्रि स्तरीय पंचायती राज चुनाव में ग्राम पंचायत कुसुमकसा के सरपंच पद में सरल स्वभाव के मृदुभाषी प्रत्याशी कोमल सिंह धुर्वे चुनाव मैदान में उतरे हैं ।उच्च शिक्षा प्राप्त अपने स्वच्छ छवि के लिए गांव वह आस-पास के क्षेत्र में जाने जाने वाले युवा प्रत्याशी कोमल सिंह धुर्वे को सरपंच चुनाव में ग्रामीणों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है ग्रामीण उनके काबिलियत को देखते हुए इस बार ग्राम कुसुमकसा के सरपंच बनाने का मन बना लिए हैं उन्होंने सरपंच पद में निर्वाचित होते ही गांव में विकास की गंगा बना बहाने का संकल्प लिया है । साथ ही उन्होंने आगामी 28 जनवरी को होने वाले सरपंच चुनाव में उन्हें अनाज बरसता हुआ किसान छाप पर मोहर लगाकर भारी मतो से विजय बनाने की अपील की है ।