खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के भाजपा प्रदेश प्रभारी अजय चंद्राकर ने ली बैठक

दुर्ग। आगामी दिनों प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक  जिला भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई। आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से वक्ता के रूप में पंचायत चुनाव के प्रदेश प्रभारी पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर,  जिला भाजपा अध्यक्ष उषा टावरी,  पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर, जिला महामंत्री डोमार सिंह वर्मा, उपस्थित रहे। बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर अब तक की गई तैयारियों के संबंध में उपस्थित वरिष्ठ नेताओं के द्वारा विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नए-नए प्रपंच जिसके द्वारा किसान आज धान को नहीं बेच पाने के कारण प्रताडिति हैं उस विषय को लेकर चुनावी समर में उतरने का आह्वान किया गया।

मे  प्रदेश के पूर्व पंचायत मंत्री एवं पंचायत चुनाव के प्रदेश प्रभारी अजय चंद्राकर ने कहा कि आज प्रदेश में चारों और अराजकता का माहौल है। हमारे प्रदेश के अन्नदाता ना सिर्फ अपने मेहनत से उपजाए धान को नहीं बैच पा रहा है । प्रतिदिन नए-नए प्रदेश सरकार के द्वारा नियम कानून लागू कर उनकी धान की खरीदी  चलते चले जा रही है, कभी उनके धान को  किस्तों में खरीदने की बात करती है और कभी उनके धान को जब्ती बनाकर  उन्हे टोकन देकर बार बार  सोसाइटी का चक्कर लगवा रही है इस चक्कर के दौरान अलग से लेबर की व्यवस्था करनी पड़ती है और साथ ही साथ बार-बार आवागमन में आने जाने के कारण अगर सारे खर्चों का ब्यौरा अगर हम देखें तो कुल मिलाकर हम नुकसान में ही आ रहे हैं वर्तमान प्रदेश की हालत हम चर्चा करें तो हमारे सारे अन्नदाता भाई जिन्होंने साल भरपूर इस प्रदेश सरकार को अपना बहुमूल्य मत प्रदान कर सत्तासीन किया था वह अब अपनी इस गलती पर पछतावा कर रहे हैं

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने चर्चा करते हुए अब तक किए गए पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियों की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए तथा आह्वान किया कि पूरी तरह से हमें जीतकर वापस आना है और  झूठ की पुलंदो पर बनी सरकार को वापस उसकी यथा स्थान पर पहुंचाना हैÓत्रि.स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला दुर्ग की जिला स्तरीय बैठक आज जिला कार्यालय में पंचायत चुनाव प्रदेश प्रभारी अजय चंद्राकर जी के मुख्य उपस्थित में जिला भाजपा कार्यालय पर संपन्न हुयी।Ó

बैठक में जनपद प्रभारी कांतिलाल बोथरा, सुरेंद्र पाटनी,  जिला उपाध्यक्ष कांतिलाल जैन,  रजा खोखर,लालेश्वर साहू, पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष  राजेश ताम्रकार, सतीश समर्थ,डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, जिला मंत्री प्रेमलाल नायक, पूर्व मंडल अध्यक्ष पं काशीनाथ शर्मा, विनायक नातू, नरेन्द्र बंजारे, सुरेश दीक्षित, ईश्वर शर्मा, भाजयुमों जिला महामंत्री नितेश साहू, गौरव शर्मा, सुरेश,सखाराम देवांगन सहित बड़ी संख्या में भाजपा भाजयुमो के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button