छत्तीसगढ़

राज्य स्थापना की रजत जयंती पर पावर कंपनी ने लगाया आकर्षक स्टॉल*प्रदर्शनी के माध्यम से उपलब्धियों और योजनाओं की दी जा रही जानकारी

राज्य स्थापना की रजत जयंती पर पावर कंपनी ने लगाया आकर्षक स्टॉल*
प्रदर्शनी के माध्यम से उपलब्धियों और योजनाओं की दी जा रही जानकारी

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट/ 03 नवम्बर 2025। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ (रजत जयंती) के अवसर पर पूरे राज्य के साथ-साथ जिले में भी हर्षोल्लासपूर्वक राज्योत्सव समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की उपलब्धियों, विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता को देने के उद्देश्य से आकर्षक प्रदर्शनी स्टॉल लगाए गए हैं।

इसी क्रम में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (सीएसपीडीसीएल) तथा छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) द्वारा संयुक्त रूप से एक आकर्षक सूचना एवं प्रदर्शनी स्टॉल लगाया गया है। इस स्टॉल के माध्यम से राज्य के विद्युत क्षेत्र में बीते 25 वर्षों की विकास यात्रा, प्रमुख उपलब्धियाँ, तकनीकी नवाचार तथा उपभोक्ताओं के हित में चल रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जा रही है।

स्टॉल में विशेष रूप से प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना एवं स्मार्ट मीटरिंग योजना के बारे में नागरिकों को विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की जा रही है। दोनों ही योजनाएँ उपभोक्ताओं को सस्ती, पारदर्शी और पर्यावरण के अनुकूल ऊर्जा उपलब्ध कराने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही हैं।

पावर कंपनी का स्टॉल लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बड़ी संख्या में नागरिक, विद्यार्थी और आगंतुक इस स्टॉल का अवलोकन कर रहे हैं। विभाग के अधिकारी कर्मचारी आगंतुकों की जिज्ञासाओं का समाधान कर उन्हें योजनाओं से संबंधित आवश्यक जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री ए. के. अम्बस्थ ने कहा कि —
“ छत्तीसगढ़ पॉवर कंपनियाँ पिछले 25 वर्षों से हर घर को रोशनी देने के लिए समर्पित हैं। हम सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि राज्योत्सव में लगाई गई विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन करें और जनहितकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें।
स्टॉल में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी,स्मार्ट मीटरिंग की विशेषताएँ और लाभ,उपभोक्ता सेवा सुधार एवं तकनीकी नवाचार एवं अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की उपलब्धियाँ प्रदर्शित की गई है।

Related Articles

Back to top button