पीएम-आशा योजना के तहत प्राइस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत किसानों के पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर

पीएम-आशा योजना के तहत प्राइस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत किसानों के पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर
कवर्धा, 29 अक्टूबर 2025। प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान (पीएम-आशा योजना) के तहत प्राइस सपोर्ट स्कीम (पीएसएस) अंतर्गत किसानों का पंजीयन जिले में एकीकृत किसान पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए अरहर, मूंग, उड़द, मूंगफली एवं सोयाबीन तथा रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए चना, मसूर एवं सरसों फसल उगाने वाले किसानों के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है।
उप संचालक कृषि श्री अमित कुमार मोहंती ने बताया कि योजनांतर्गत कृषक अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से आवेदन पत्र के साथ ऋण पुस्तिका, बी-1, पी-2, आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति जमा कर पोर्टल पर पंजीयन करवा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा घोषित फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) अरहर 8000 रूपए, मूंग 8768, उड़द 7800, मूंगफली 7263, सोयाबीन 5328, चना 5650, मसूर 6700 तथा सरसों 5950 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। पंजीकृत कृषकों से इन फसलों की खरीदी भारतीय कृषि सहकारी विपणन संघ मर्या. (नेफेड) द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी।
शासन द्वारा खरीफ एवं रबी फसलों के उपार्जन के लिए जिले में उपार्जन एवं भण्डारण केन्द्र के रूप में विकासखण्ड कवर्धा से नवीन कृषि उपज मण्डी तालपुर, सेवा सहकारी समितियां पिपरिया, दशरंगपुर, धरमपुरा, खपरी, विकासखण्ड बोड़ला से सेवा सहकारी समितियां बोड़ला, चिल्फी, खैरबनाखुर्द, खैरबनाकला (महादेव), तरेगांव जंगल, संबद्ध भण्डारण केन्द्र छ.ग. स्टेट वेयरहाउस कबीरधाम, विकासखण्ड पण्डरिया से सेवा सहकारी समितियां पण्डरिया, दशरंगपुर, कुण्डा, महली, कुकदुर, कोदवागोडान, संबद्ध भण्डारण केन्द्र सीजीएसडब्ल्यूसी पण्डरिया तथा विकासखण्ड सहसपुर लोहारा से सेवा सहकारी समितियां बिरनुपुरकला, बाजार चारभाठा, रामपुर (ठाठापुर), बिरेन्द्रनगर एवं सुरजपुरा जंगल, संबद्ध भण्डारण केन्द्र छ.ग. स्टेट वेयरहाउस बिरनपुर लोहारा का चयन किया गया है।
कृषकों से फसल उपार्जन का कार्य सप्ताह में 5 दिवस (सोमवार से शुक्रवार) किया जाएगा। योजनांतर्गत खरीफ फसलों का उपार्जन अरहर, मूंग एवं उड़द 3.00 क्विंटल प्रति एकड़, मूंगफली 7.00 क्विंटल प्रति एकड़ तथा सोयाबीन 5.00 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से किया जाएगा। उप संचालक कृषि श्री मोहंती ने कृषकों से अपील की है कि जो किसान अब तक पंजीयन से वंचित हैं, वे नियत तिथि 31 अक्टूबर 2025 तक अपने क्षेत्र की संबंधित सेवा सहकारी समिति में पंजीयन कराकर योजना का लाभ प्राप्त करें।


