छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने ली राजनीतिक दलों की बैठक। विशेष गहन पुनरीक्षण की तैयारी की दी जानकारी।

कलेक्टर ने ली राजनीतिक दलों की बैठक। विशेष गहन पुनरीक्षण की तैयारी की दी जानकारी।

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट।‌ भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) 2026 का कार्य किया जाना संभावित है। विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) 2026 की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित प्रतिनिधियों को निर्वाचक नामावलियों के गहन पुनरीक्षण 2026 की तैयारी हेतु निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं बीएलओ के माध्यम से टेबल टॉप एक्सरसाइज किये जाने की सूचना तथा विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के बारे में आयोग द्वारा जारी निर्देश की विस्तृत जानकारी देते हुए बूथ लेबल एजेण्ट (BLA) की नियुक्ति निर्धारित प्रारूप में कराए जाने अवगत कराया गया । बैठक में इंडियन नेशनल कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी एवम बहुजन समाज पार्टी, मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी एवं छत्तीसढ़ जनता कांग्रेस (जे) के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button