छत्तीसगढ़
धारदार चाकू लहराते दो अरोपियों को थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार । जप्त हथियार- 02 नग धारदार चाकू ।

धारदार चाकू लहराते दो अरोपियों को थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार । जप्त हथियार- 02 नग धारदार चाकू ।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट /
नाम आरोपी :-
- पंकज गोड पिता स्व. सुरेन्द्र गोंड उम्र 24 वर्ष निवासी लक्ष्मी चौक चिंगराज पारा थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर छ.ग. ।
- राहुल यादव पिता संतोष यादव उम्र 28 वर्ष निवासी अनिल टाह के मकान के पीछे गोंडपारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर छ.ग. । दिनांक- 14.08.25 को जरिये मुखबीर मोबाईल से सूचना मिली कि पंकज गोंड व राहुल यादव के द्वारा कतियापारा किलावार्ड अरपा नदी किनारे मेन रोड में धारदार चाकू लहराकर आने जाने वाले लोगों डरा धमका रहा है कि मुखबीर की सूचना से वरिष्त पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गगन कुमार, को अवगत कराया गया जिनके द्वारा तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा दबिश देकर आरोपी (1). – पंकज गोंड पिता स्व. सुरेन्द्र गोंड उम्र 24 वर्ष निवासी लक्ष्मी चौक चिंगराज पारा थाना सरकण्डा बिलासपुर छ.ग (2)- राहुल यादव पिता संतोष यादव उम्र 23 वर्ष निवासी अनिल टाह के मकान के पीछे गोंडपारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर छ.ग को पकड़ा गया जिसके पास धारदार स्टील का चाकू मिला आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर, सउनि भोलेनाथ तिवारी, हमराम स्टॉफ आर, गोकूल जांगडे, धीरेन्द्र तोमर, रत्नाकर सिंह राजपूत एवं धीरेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा है ।

