Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर के बाद कश्मीर में खुशी, स्थानीय लोगों ने ‘भारतीय सेना जिंदाबाद’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए

जम्मू,कश्मीर: Operation Sindoor भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू कश्मीर के स्थानीय लोगों ने ‘भारतीय सेना जिंदाबाद’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए हैं। पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने पर हमले से कश्मीर में खुशी का माहौल है। ऑपरेशन सिंदूर पर मीडिया ब्रीफिंग आज सुबह 10:00 बजे आयोजित की जाएगी।
#WATCH | जम्मू-कश्मीर: स्थानीय लोगों ने ‘भारतीय सेना जिंदाबाद’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए, भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया गया, जहां से भारत के खिलाफ… pic.twitter.com/97IBA6M3H0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
Operation Sindoor, image source: ANI हालाकि पाकिस्तानी गोलीबारी में 3 भारतीयों की जान गई है। भारतीय सेना ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर पर 6-7 मई की रात पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी की। अंधाधुंध शेलिंग और गोलीबारी में 3 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई।भारतीय सेना इसका उचित तरीके से जवाब दे रही है।’
मारे गए नागरिकों की पहचान मोहम्मद आदिल पुत्र शाहीन नूर – सगरा, मेंढर, सलीम हुसैन पुत्र अल्ताफ हुसैन – बालाकोट तहसील, मेंढर और रूबी कौर पत्नी शल्लू सिंह – मोहल्ला सरदारां, मनकोट के रूप में हुई है।
पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले
भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। भारतीय वायु सेना ने पीओके से लगे आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। इस हमले से पहले भारतीय सेना ने वीडियो जारी कर रेडी टू स्ट्राईक की बात कही थी, वीडियो जारी कर हमला करने की बात कही थी। इस तरह से भारतीय सेना ने पाकिस्तान को कह के मारा है।
जम्मू-कश्मीर JDU अध्यक्ष जी.एम. शाहीन ने #OperationSindoor पर कहा, “यह सही वक्त पर एक सही फैसला था… हमले सही निशाने पर किए गए…हमले आतंकी ठिकानों पर किए गए… इसी चीज का पूरे देश को इंतजार था। देश आज ऑपरेशन सिंदूर का जश्न मनाएगा… हमारी सरकार ने साबित कर दिया है कि हम जो कहते हैं, वह करते हैं। मैं इसके लिए अपनी सरकार, भारतीय सेना, वायु सेना को मुबारकबाद देना चाहूंगा।”
पीएम मोदी ले रहे ऑपरेशन सिंदूर की पल-पल की जानकारी
आपको बता दें कि इस हमले पर पीएम मोदी खुद निगरानी रखे हुए हैं। नई दिल्ली में पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। PM आवास से प्रधानमंत्री मोदी ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं।
इसी बीच बड़ी खबर आयी है कि भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की वजह से एयर इंडिया ने अपनी सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है। इधर BSF को इंटरनेशनल बॉर्डर पर अलर्ट किया गया है, श्रीनगर एयरपोर्ट आम नागरिकों के लिए बंद किया गया है।
एयरफोर्स के 8 सुखोई और 4 राफेल फाइटर जेट ने हमला बोला
आपरेशन सिंदूर लॉच करने से पहले भारतीय सेना ने प्रेस नोट जारी किया है। जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि हमारा मकसद पड़ोसी मुल्क से जंग करना नहीं बल्कि आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई करना है। भारतीय एयरफोर्स के 8 सुखोई और 4 राफेल फाइटर जेट ने हमला बोला है, और आतंकी ठिकानों को तहस नहस कर दिया है।
पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने जारी किया नोट
इस पर पाकिस्तान की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आयी है, पाकिस्तान ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा है कि ‘भारतीय वायु सेना ने भारतीय वायु क्षेत्र में रहते हुए, बिना उकसावे के और खुलेआम युद्ध की कार्रवाई करते हुए, स्टैंडऑफ हथियारों का उपयोग करके पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन किया है, मुरीदके और बहावलपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार और कोटली और मुजफ्फराबाद, आज़ाद जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार नागरिक आबादी को निशाना बनाया है। भारत की आक्रामकता के कारण महिलाओं और बच्चों सहित कई नागरिक शहीद हुए हैं। इस आक्रामकता के कारण वाणिज्यिक हवाई यातायात को भी गंभीर खतरा पैदा हो गया है। पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने नोट जारी किया है।
मौलाना मसूद अजहर की मस्जिद पर गिरी मिसाइल
भारतीय मिसाइलों द्वारा पाकिस्तान पर हमला करने का वीडियो भी सामने आएं है। सूत्रों के अनुसार एक मिसाइल बहावलपुर में मौलाना मसूद अजहर की मस्जिद पर गिरी है। वह इस्लामी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का संस्थापक और नेता है, जिसका मुख्य लक्ष्य भारतीय कश्मीर में हमले करना है।