Uncategorized

Digha Jagannath Temple: ‘किसी और जगह को भगवान जगन्नाथ का धाम कहना असंभव’.. भाजपा ने दीघा मंदिर मामले पर जताई गहरी आपत्ति..

Digha Jagannath Temple Controversy

Digha Jagannath Temple Controversy: भुनेश्वर: पश्चिम बंगाल के दीघा में नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर को ‘जगन्नाथ धाम’ कहे जाने के विवाद पर भाजपा ने ममता सरकार से सवाल पूछे है। पुरी के सांसद संबित पात्रा ने पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा दीघा में एक नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर का नाम “जगन्नाथ धाम” रखने पर कड़ा ऐतराज जताया है।

Read More: Premanand Maharaj Padyatra: अब रात में कभी पदयात्रा नहीं करेंगे प्रेमानंद महाराज!.. बीमार हैं या कोई और कारण?.. किया गया ये बड़ा ऐलान

दीघा जगन्नाथ मंदिर ‘धाम’ विवाद

इस बारें में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए उन्होंने कहा कि, “मैं एक बात पर कड़ी आपत्ति करता हूं। दुनिया में केवल एक जगन्नाथ धाम है, और किसी अन्य स्थान को जगन्नाथ धाम कहना संभव नहीं है क्योंकि कोई अन्य स्थान नहीं है। भारत में चार धाम हैं, और उनमें से एक बहुत ही महत्वपूर्ण धाम है जगन्नाथ धाम पुरी और इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि किसी अन्य स्थान को जगन्नाथ धाम नहीं कहा जा सकता है।” उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि पुरी के एक सांसद और ओडिशा के एक राजनेता के रूप में, मुझे यह देखने के लिए इंतजार करना चाहिए कि मंदिर प्रशासन क्या जांच करता है और उस जांच की रिपोर्ट क्या है।”

Read Alos: Petrol Diesel Price Today News: पेट्रोल 92 और डीजल 88 रुपए लीटर, भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच आम जनता के अच्छी खबर

Digha Jagannath Temple Controversy: गौरतलब है कि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को दीघा में 250 करोड़ रुपये की लागत से बने मंदिर का उद्घाटन किया था। यह मंदिर पुरी के 12वीं सदी के श्री जगन्नाथ मंदिर से प्रेरित है और इसमें वही देवता विराजमान हैं। विवाद तब शुरू हुआ जब इसे मंदिर के बजाये धाम कहा गया। इस बारें में जगन्नाथ पुरी से जुड़े कई लोगों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई और उसे धाम कहने के बजाये मंदिर कहने पर जोर दिया।

Related Articles

Back to top button