शासकीय हायर सेकेंडरी तागा में शाला प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न – गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और विकास कार्यों पर हुआ मंथन”

तागा ग्राम – :शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालय तागा में शाला प्रबंधन समिति की आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य रामनाथ खरे ने शाला में संचालित व प्रस्तावित महत्वपूर्ण कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने शैक्षणिक, भौतिक एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों के बेहतर संचालन के लिए समिति से सहयोग की अपेक्षा जताई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अर्जुन चौबे ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर बल दिया और शिक्षकों से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया।
ग्राम पंचायत तागा के सरपंच रामनारायण भैना ने विद्यालय को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेगी।
इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, पालकगण एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए सकारात्मक दिशा तय की गई।