Uncategorized

CM Dr. Mohan Yadav in Mhow: आज महू दौरे पर पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव, कामधेनु गौशाला का किया भूमि पूजन, कहा- ‘अनजाने में गौ माता पर हमसे भी गलतियां हुई’

CM Dr. Mohan Yadav in Mhow | Image source: MP DPR

महू। CM Dr. Mohan Yadav in Mhow: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने महू के ग्राम आशापुरा में नगर निगम के द्वारा बनाई जा रही कामधेनु गौशाला का भूमि पूजन किया। गोवंश संरक्षण के लिए आशापुरा में 25 हेक्टेयर भूमि पर आधुनिक गौशाला बनाई जा रही है। जिसमें की 10 हजार से अधिक गोवंश को प्राकृतिक परिक्षेत्र में रखा जाएगा। इस दौरान सीएम ने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य के अंदर एक गोपाल परिवार के व्यक्ति को केवल वोट के चक्कर में गौशाला में बदबू आती है। भारत में रहकर गौशाला में जिसको बदबू आए उसको भारत में रहने का अधिकार नहीं है।

read more: Damoh Mission Hospital Case Update: फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाली लैब की तस्वीरे आई सामने.. आरोपी के घर से बरामद हुई नकली सील, जांच में जुटी पुलिस 

इंदौर के महू में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आशापुर गांव में गौशाला का भूमि पूजन किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि भारत के अंदर गौ सेवा का संकल्प बहुत पहले से जुड़ा हुआ है। अपनी मां के अलावा एक ऐसी मां है जो अपने बच्चों को पूछती है। सीएम ने कहा कि हमारी पहचान दुनिया में दूध दही के देश की थी एक ऐसा देश था जहां दूध की नदियां बहती थी। दुनिया में सबसे ज्यादा दूध उत्पादन होता था लेकिन अब ब्राज़ील नामक देश है। हमारी देसी गौ माता की नस्ल कई सालों पहले वहां गई और ब्राजील का पूरा दूध उत्पादन का चक्र बदल गया।

सीएम ने कहा कि हमारी संस्कृति पवित्र है कि घर में सबसे पहली रोटी गौ माता के लिए बनाई जाती थी हमारी प्रकृति से जुड़ने के परमात्मा ने नियम बनाए हैं। लेकिन धीरे-धीरे वोट बैंक की राजनीति के कारण पूर्ववर्ती सरकारों ने चारगाहे की जमीन दे दी बाद में सिंचाई के संसाधनों में ट्रैक्टर आ गया जिसका सबसे अधिक असर बैल और गाय पर पड़ा। जाने अनजाने में गौ माता पर हमसे भी गलतियां हुई है लेकिन अब हमने तय किया है कि ऐसा गोवंश जिसका कोई परिवार नहीं होगा उसे हम रखेंगे।

सीएम ने कहा कि आज के जमाने में यह परंपरा बन गई है अब तो गौशाला के अंदर अपने बच्चों का जन्मदिन मनाने के लिए कई परिवार आ रहे हैं। लेकिन यह बड़े दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य के अंदर गोपाल परिवार से आने वाले व्यक्ति को वोट बैंक के चक्कर में गौशाला में बदबू आती है। भारत में रहकर गौशाला में जिसे बदबू आए उसे भारत में रहने का अधिकार नहीं है।

सीएम ने कहा कि जब से हमारी सरकार बनी है हमने सारे त्यौहार धूमधाम से मनाना शुरू कर दिए हैं और अब लाल किले पर तलवार लहराकर विक्रमादित्य के समय को भी याद किया जाएगा। सीएम ने कहा कि किसान और दूध उत्पादन की क्षमता बढ़ाने के लिए हमारी सरकार डॉक्टर भीमराव अंबेडकर योजना प्रारंभ कर रही हैं जिसमें 25 प्रतिशत अनुदान सरकार के द्वारा दिया जाएगा इसमें किसान की आमदनी फसल के साथ-साथ दूध उत्पादन के माध्यम से भी बढ़ेगी।

Related Articles

Back to top button