छत्तीसगढ़
मुंजन साहू सरपंच : अपील नेवरा पंचायत मे कानूनी मार्गदर्शन-27/3/25 दिन गुरुवार को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक.

मुंजन साहू सरपंच : अपील नेवरा पंचायत मे कानूनी मार्गदर्शन-27/3/25 दिन गुरुवार को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक.
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
तखतपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत नेवरा के नवयुवक उर्जावान नवनिर्वाचित सरपंच मुंजन साहू से विशेष बातचीत में उन्होंने बताया की संस्था केंद्र के वकील साथी गण दिनांक – 27 .3.25 दिन गुरुवार को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक ग्राम पंचायत भवन नेवरा में बैठक सभा का आयोजन किया जाना हैं,, जिन भी लोगों की किसी प्रकार की कानून से संबंधित कोई समस्या है या कोई सलाह लेना चाहते हैं तो अपने सभी दस्तावेज लेकर ग्राम पंचायत भवन में उपस्थित होवे और वकील साथियों से सलाह और सहायता का लाभ लेवे,, वकील साथी इस बैठक में निशुल्क सलाह देंगे.