Petrol Price Today News: कल रात से 8 रुपए सस्ता हो जाए डीजल, पेट्रोल की कीमत में भी आएगी ताबड़तोड़ गिरावट, तेल विपणन संघ ने दी राहत देने वाली जानकारी

इस्लामाबाद: Petrol Price Today Latest News रोजाना बढ़ती महंगाई से हलाकान जनता को त्योहारी सीजन में बड़ी राहत मिलने वाली है। जी हां सरकार जल्द ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत देने का ऐलान कर सकती है। माना जा रहा है कि 15 मार्च को सरकार आम जनता को राहत देने का ऐलान करेगी और 16 मार्च से पेट्रोल-डीजल के नए रेट लागू कर दिए जाएंगे।
Petrol Price Today Latest News तेल विपणन संघ (ओएमएपी) के अनुसार, पेट्रोल की कीमतों में 12 रुपए प्रति लीटर की गिरावट आ सकती है। बात करें डीजल की तो हाई-स्पीड डीजल (एचएसडी) की कीमतों में 8 रुपए प्रति लीटर की कटौती हो सकती है। तेल विपणन संघ की मानें तो सरकार ये फैसला अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते लेने वाली है।
बता दें की महीने की शुरुआत में ही सरकार ने जनता को राहत देते हुए पेट्रोल की कीमत में 0.50 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी, जिसके बाद अब प्रति लीटर पेट्रोल की नई कीमत 255.63 रुपए हो गई है। इसी तरह हाई-स्पीड डीजल की कीमत में भी 5.31 रुपए प्रति लीटर की कमी की गई थी, अब इसकी कीमत 258.64 रुपए प्रति लीटर है। इसके अलावा केरोसिन तेल की कीमत भी 3.53 रुपए कम करके 168.12 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है।
Petroleum Product | New Price (₹) |
---|---|
Petrol | 255.63 |
High-Speed Diesel (HSD) | 258.64 |
Kerosene Oil | 168.12 |
Light Diesel Oil | 153.34 |