छत्तीसगढ़
केशला में सरपंच पद के लिए 17 और पंच के लिए 93 लोगों ने नामांकन दाखिल किए

खरोरा सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- ग्राम पंचायत केशला में कुल 11 पंचायतों के सरपंच पद के लिए कुल 17 आवेदन एवं 154 पंच पद के लिए 93 कुल नामांकन मिले हैं।
नाम निर्देशन प्राप्ति के लिए उपकेंद्र ग्राम पंचायत केशला में उप सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रतीक सिंह, सहायक अधिकारी मेश्राम, क्षेत्रीय समन्यवक अनुज चंद्राकर सेक्टर बेलदार सिवनी, पंचायत सचिव कोमल प्रसाद साहू तिल्दाडीह, सचिव संतकुमार जांगड़े केशला, सचिव शिवचरण वर्मा बिठिया, सचिव भीखलेश्वर चंद्राकर नवागांव, सचिव सुरेंद्र पटेल मांठ, सचिव खेसराम साहू बुड़गहन आदि अधिकारी ड्यूटी पर तैनात हैं।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117