Served Liquor in Barat: पीछे बाराती…आगे शराब की गाड़ी, राहुल की शादी में पान पराग से नहीं…बल्कि शराब से हुआ बारातियों का स्वागत, खुलेआम बीच सड़क पर छलकाए जाम

इंदौर: Served Liquor in Barat देशभर में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और गांव, गली और मोहल्लों में शहनाइयों की गूंज सुनाई दे रही है। अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए दूल्हा-दुल्हन कई तरह के इंतजाम कर रहे हैं। इन दिनों प्लेन से दुल्हन विदा करके लाने का ट्रेंड जमकर चल रहा है। लेकिन आज हम जो आपको शादी का वीडियो दिखाने वाले हैं तो बिल्कुल हट के है। दावा है कि आज तक आपने ऐसी शादी नहीं देखी होगी।
Served Liquor in Barat कुछ समय पहले टीवी पर एक विज्ञापन आता था जिसमें ये कहा जाता था कि ‘बारातियों का स्वागत पान पराग से होना चाहिए’। लेकिन यहां तो बारातियों का स्वागत तो शराब से किया गया है। जी हां इंदौर में बारात के दौरान खुलेआम शराब परोसी गई है। बाकायदा इसके लिए एक गाड़ी को बार बनाया गया था और वहां काउंटर में बैठा शख्स लोगों को पैग बनाकर दे रहा था।
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि बारात के आगे-आगे शराब की गाड़ी चल रही है और गाड़ी में बैठा वेटर बारातियों को शराब परोस रहा है। वहीं, डीजे पर ‘राहुल की बारात’ लिखा हुआ है। फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया है और जांच में जुट गई है।
इंदौर : बारात में खुलेआम सड़कों पर परोसी गई शराब
बारात में शराब परोसने का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
वायरल वीडियो में बारात के आगे चल रही शराब की गाड़ी और वेटर परोस रहा शराब
डीजे की गाड़ी पर लिखा राहुल की बारात
इंदौर का बताया जा रहा वायरल वीडियो
वीडियो वायरल होने… pic.twitter.com/bKIdmzmHCx
— IBC24 News (@IBC24News) February 25, 2025