Amit Shah Chhattisgarh Visit: आज छत्तीसगढ़ दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, इस कार्यक्रम होंगे शामिल, यहां जानें पूरा शेड्यूल

रायपुर: Amit Shah Chhattisgarh Visit केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के दौरे रहेंगे। दोपहर 12:25 बजे वे राजधानी रायपुर के स्वामी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे हेलीकॉप्टर के जरिए डोंगरगढ़ के चंद्रगिरी तीर्थ के लिए रवाना होंगे। यहां वे विद्यासागर महामुनिराज के प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव व विश्व शांति महायज्ञ में शामिल होंगे। 2:10 से 2:40 बजे तक विनयांजलि समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद 2:50 बजे सड़क मार्ग से छोटी श्री बमलेश्वरी माता मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। 3:45 बजे रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
Amit Shah Chhattisgarh Visit मिली जानकारी के अनुसार आचार्यश्री के सम्मान में भारत सरकार द्वारा सिक्का एवं डाक लिफाफा जारी किया गया है, जिसका विमोचन होगा। हथकरघा केंद्र का निरीक्षण एवं संचालित प्रतिभास्थली के छात्रों के साथ गृहमंत्री शाह चर्चा करेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, राज्यसभा सांसद नवीन जैन आगरा सहित कई राजनेताओं वरिष्ठ समाज सेवियों की सहभागिता रहेगी।
डोंगरगढ़ में विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती
अमित शाह के दौरे को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। डोंगरगढ़ पुलिस और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। कार्यक्रम स्थलों पर विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। इसके अलावा मंदिर तक पहुंचने वाले मार्गों को भी सुरक्षा बलों की ओर से सुरक्षित किया जा रहा है। यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।