कोंडागांव: जिला चिकित्सालय को मिली “लिफ्ट” सीढ़ी चढ़ने से लाचार व्यक्तियों को अब मिलेगी राहत

कोण्डागांव । जिला चिकित्सालय में बहुप्रतिक्षित लिफ्ट सुविधा की मांग दिनांक 9 फरवरी को पूरी हो गई। अध्यक्ष जिला पंचायत देवचंद मातलाम एवं जिला कलेक्टर नीलकंठ टीकाम की उपस्थिति में फीता काटकर लिफ्ट सुविधा का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर सदस्य जिला पंचायत परनिया पटेल, सीईओ जिला पंचायत नुपूर राशि पन्ना, पार्षद तरुण गोलछा, सुरेश पाटले, जनप्रतिनिधि गितेश गांधी, युसूफ खान, कैलाश पोयाम, वरुण सेठिया, सीएमएचओ डाॅ.एस.के.कनवर, कार्यपालन अभियंता देवेन्द्र नेताम, सिविल सर्जन डाॅ.एस.पी.वारे, डीपीएम सोनल ध्रुव सहित अन्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि जिला चिकित्सालय के नियमित निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर द्वारा लोगो की मांग को देखते हुए शीघ्र ही लिफ्ट लगाने की बात कही गई थी। इसके पूर्व लिफ्ट न होने की स्थिति में मरीजो बुर्जुगो अथवा चलने-फिरने में असमर्थ लोगो को जिला चिकित्सालय के उपरी मंजिलो में स्थित विभिन्न चिकित्सा कक्षों में लाने-ले जाने हेतु दिक्कते आती थी। परन्तु अब लगभग 25 लाख रुपये लागत के लिफ्ट लगाये जाने से न केवल मरीजों बल्कि उनके परिजनों को भी सुविधा होगी। इस दौरान जिला कलेक्टर ने अस्पताल में उपचार कराने आए मरीजों के परिजनो से चर्चा करते हुए उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के क्रम में अस्पताल में जिस प्रकार की मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता हो तत्काल अवगत कराया जाये।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008