Uncategorized

Mohan Cabinet Meeting Today: मध्यप्रदेश में मोहन कैबिनेट की बैठक आज, इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

MP Cabinet Meeting/ Image Credit: MPDPR

भोपालः Mohan Cabinet Meeting Today मध्यप्रदेश में आज सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होगी। मंत्रालय में दोपहर तीन बजे से होने वाली बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है। बैठक में मध्य प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के एनीमेशन विजुअल इफैक्ट्स ओर गेमिंग नीति 2025 को मंजूरी मिल सकती है। वन विभाग की वन पुनर्स्थापना नीति 2025 और नई लोक परिवहन नीति पर भी आज होने वाली कैबिनेट बैठक में चर्चा होने की संभावना है। सूत्रों की मानें तो बैठक में पीएमएवाई 2.0 का ड्राफ्ट भी रखा जाएगा। इसके अंतर्गत कामकाजी महिलाओं श्रमिकों, शहरी प्रवासियों, बेघर लोगों और छात्रों को किराए पर सस्ते आवास दिए जाएंगे।

Read More : Narmada Jayanti Jabalpur : नर्मदा जयंती पर इन घाटों पर होगा बेहद खास आयोजन, इस वर्षों पुरानी परंपरा का निर्वहन, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Mohan Cabinet Meeting Today सीएम यादव के आज की शेड्यूल की बात करें तो वे कैबिनेट की बैठक में शामिल होने से पहले सुबह 10.15 बजे हरदा जिले के टिमरनी जाएंगे। यहां वे वैदिक शिक्षा आवासीय गुरुकुल का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे। बैठक खत्म होने के बाद वे नर्मदापुरम पहुंचेंगे। शाम 4.30 बजे मां नर्मदा जन्मोत्सव और गौरव दिवस महोत्सव में शामिल होंगे।

Read More : CG Congress Manifesto 2025: कांग्रेस आज जारी करेगी मेनिफेस्टो.. “जन घोषणा पत्र” के नाम से देंगे चुनाव की गारंटी

पिछली कैबिनेट बैठक में हुए थे ये निर्णय

मोहन कैबिनेट की पिछली बैठक में सरकार ने कई अहम फैसले लिए थे, जिनमें से एक 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी का फैसला भी था। इसके अलावा अधिकारियों- कर्मचारियों के ट्रांसफर को लेकर अहम फैसला लिया गया था। मंत्री विशेष परिस्थिति में ट्रांसफर कर सकेंगे। विधिवत ट्रांसफर पॉलिसी बाद में आएगी, लेकिन विस्तारित रूप में ट्रांसफर करने के पहले मंत्री इसके पहले विभाग के स्तर पर इसमें फैसला ले सकेंगे।

Related Articles

Back to top button