छत्तीसगढ़

कांग्रेस पार्षद व पदाधिकारी के घर देर रात जाकर पराजित भाजपा प्रत्याशी ने किया हंगामा

कोंडागाँव । कांग्रेस के नेता गीतेश गांधी ने जानकारी दी है कि तहसील पारा के पराजित प्रत्यासी तोयेश चंदेल व उनके साथियों ने वहां से विजयी प्रत्यासी तरुण गोलछा के निवास अस्पताल पारा वार्ड पहुच शराब के नशे में धुत होकर व हार से बोखला कर अपने कुछ साथियों के साथ रात लगभग 12 बजे पहुच कर उन्हें परेसान किया व उनके घर के सामने अभद्र भाषा का प्रयोग किया व लगातार गालियां देते उन्हें जबरदस्ती बाहर आने को कह रहे थे। परेशान होकर श्री गोलछा की पत्नी ने बाहर निकल उन्हें समझाया और साथ ही बताया कि वो सोये हुए है उनकी तबियत ठीक नही है, तो वे सभी वहां से भद्दी भद्दी गलियों का प्रयोग करते हुए निकल गए व उसके बाद लगभग 12.30 बजे तहसील पारा निवासी कांग्रेस पदाधिकारी नवदीप तिवारी उर्फ चिन्ना तिवारी के यहाँ जाकर उनके व पार्षद के खिलाफ अपशब्द कहे जब वे बाहर आकर उनसे क्यो हंगामा कर रहे हो पूछा तो उन्हें धमकाते हुए देख लेने की धमकी दी और कहा कि हमारे एक भाजपा कार्यकर्ता को कांग्रेस के एक कार्यकता सुमित श्रीवास्तव ने एन सी सी ग्राउंड में मार पीट की है उसे छोड़ेंगे नही जबकि सुमित श्रीवास्तव घटना के समय  रायपुर में अपने मित्रों के साथ था। इस तरह से भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यकर्ताओं की झूठी खबर फैला कर जनता से झूठी सहानुभूति लेने का प्रयास कर रहे है। इस आशय संदर्भ में नव निर्वाचित पार्षद तरुण गोलछा व नवदीप तिवारी ने एक आवेदन थाना प्रभारी को देकर तोयेश चंदेल व अन्य उपद्रवियों पे तत्काल कार्यवाही की मांग की है की है प्रारम्भिक जांच के बाद पुलिस ने भी पाया कि सुमित श्रीवास्तव का घटना के समय मोबाइल लोकेशन रायपुर बताया रहा हैं।

इस घटना की कांग्रेस कमेटी ने घोर निंदा की और वस्तु स्थिति से जिला व प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अवगत कराया है और जिस प्रकार से भाजपाइयों द्वारा बेवजह और बिना आधार के अनर्गल आरोप लगाते हुए फर्जी प्रकरण दर्ज करवाये जा रहे है उनके खिलाफ एवं जबरन झूठा फसाने के लिए संबंधित लोगो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जाएगी ।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button