Fight Between Two Tigers : कान्हा टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के सामने भिड़े दो बाघ, जानलेवा संघर्ष का रोमांचक नजारा देख रह गए दंग, वीडियो हुआ वायरल

मंडला : Fight Between Two Tigers कान्हा टाइगर रिजर्व के सरही जोन में कल एक ऐसा रोमांचक और दुर्लभ दृश्य देखा गया, जिसे देखकर न सिर्फ पर्यटक हैरान रह गए, बल्कि यह नजारा उनके लिए किसी सौभाग्य से कम नहीं था। जंगल में दो मेल बाघों के बीच जबरदस्त संघर्ष हुआ, जो पूरी तरह से जानलेवा था। इन दो मेल बाघों के नाम सिलपुरा मेल और डी बी 2 हैं, जो आपस में झगड़ते दिखे। यह संघर्ष किसी मामूली झगड़े की तरह नहीं था, बल्कि बाघों की जिंदगी और मौत का सवाल बन चुका था।
Fight Between Two Tigers ऐसे संघर्ष आमतौर पर बाघों के बीच अपने क्षेत्र के बर्चस्व को लेकर होते हैं या फिर अपनी प्रेमिका (बाघिन) को रिझाने के लिए। खासकर, ठंड के मौसम में बाघ और बाघिन के बीच प्रणय संबंधों का समय होता है, और इसी दौरान मेल बाघ अपनी प्रेयसी को आकर्षित करने के लिए संघर्ष करते हैं। कान्हा टाइगर रिजर्व के इस घटनाक्रम का वीडियो पर्यटकों द्वारा अपने कैमरे में कैद किया गया है, और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह नजारा प्रकृति प्रेमियों और टाइगर रिजर्व के पर्यटकों के लिए एक दुर्लभ और रोमांचक अनुभव साबित हुआ है।