छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सरकारी नौकरी नही मिलने से हताश युवक ने लगाई फंासी

भिलाई। नगर के ग्रामीण क्षेत्र का एक युवक सरकारी नौकरी नही मिलने से हताश होकर अपनी मां के नाम सोसाईड नोट लिख पेड़ में फंासी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उतई वार्ड 7 निवासी बीएड पास नीलमणी ठाकुर (29 वर्ष) ने अपनी मां के नाम एक सोसाईड नोट लिखकर अपने किताब में दबाकर रख दिया और अपने घर के पास ही आम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोसाइड नोट में उसने सरकारी नौकरी नहीं मिलने से परेशान होकर आत्महत्या करने का जिक्र करते हुए लिखा है कि मेरी जिंदगी बोझिल सी लग रही है। मां-पिता और भाई अपने को संभालना। किसी पर दोषारोपण ना करिएगा। यह आत्मघाती कदम स्वयं उठा रहा हूं। अंत में अपने नाम का हस्ताक्षर किया।

बेटे की लाश देख बदहवास हो गईमां

सुबह जब उसकी मां उठी और बाड़ी की ओर देखा तो नीलमणि की लाश पेड़ पर लटक रही थी। मां वहीं बदहवास हो गई। सुसाइडल नोट में लिखा, आठ साल से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा हूं। एपरेंटिस की जॉब में सेटिफेक्शन नहीं मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button