रासेयो द्वारा सात दिवसीय विशेष वार्षिक शिविर का आयोजन

बोरगांव/विश्रामपुरी । राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पारोंड सात दिवसीय विशेष वार्षिक शिविर दिनाँक 20 दिसंबर से 26 दिसंबर तक ग्राम पारोंड में आयोजित शिविर का उद्घाटन समारोह सोनसाय मरकाम सरपंच ग्राम पंचायत पारोंड के मुख्य आतिथ्य में संध्या 6:00 बजे सम्पन्न हुआ। जिसमें ग्राम के गणमान्य नागरिक गण स्थानीय जनप्रतिनिधि, पुजारी, गांयता, युवा साथी व पूर्व रासेयो के स्वयं सेवक सहभागी बने। संस्था के प्रभारी प्राचार्य एके राय द्वारा रासेयो के मुख्य गतिविधियों के साथ साथ शिविर के थीम “नरवा , गरवा, घुरवा बाड़ी स्वच्छ्ता एवं जल संवर्धन” जिसके लिए ग्रामीणों में जागरुकता लाने के ध्येय को अपने उध्बोधन में शामिल किया गया ।
उपिस्थित ग्रामीणों के बीच से लक्ष्मण मरकाम के थीम की सराहना करते हुए ग्राम वासियों में रासायनिक खाद के बढ़ते प्रयोग के दुष्परिणाम, जल संवर्धन, पशुओं के गोबर से बने खाद का ज्यादा प्रयोग कर बंजर होते भूमि की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने संबंधी बातें अपने उदबोधन में रखा। जो सराहनीय है। सरपंच ने भी बच्चों की उत्साह की प्रसंशा करते हुए ग्रामीणों की ओर से सहयोग करने की बात कही। अंत में कार्यक्रम अधिकारी अमर सिंह पुरामे के द्वारा उपिस्थित समस्त अतिथियों के आभार प्रकट करते हुए उदघाटन समारोह के समापन की घोषणा की गई। रात्रि विश्राम के बाद प्रातः 5:00 बजे स्यवं सेवक निर्धारित समय सारिणी के तहत प्रभात फेरी, योगाभ्यास, परियोजना कार्य के तहत छात्र – छात्रायें अपने अपने समूह में माध्यमिक शाला, प्राथमिक शाला, ग्राम पंचायत के आसपास व शीतला मंदिर के आसपास को चिन्हित कर वातावरण को स्वच्छता बनाने के लिये सफाई का कार्य किया गया। बौद्धिक परिचर्चा में प्यारे लाल ठाकुर पशुचिकित्सा अधिकारी विश्रामपुरी ने आमंत्रण को स्वीकार करते हुए अपनी उपस्थिति प्रदान कर स्वयं सेवकों एवं ग्रामीण जनों को पशु संवर्धन, संरक्षण, के साथ साथ पशुपालन, मुर्गीपालन, सुअर पालन, बकरी पालन, पशु चारा उपचार सबंधी महत्वपूर्ण बातों की जानकारी विस्तार पूर्वक दिया गया। साथ ही पशुपालन के व्यवसाय के लिए मिलने वाले अनुदानों एवं पशुपालन के व्यवसाय के लिए मिलने वाले अनुदानों एवं पशुपालन के आधुनिक तरीकों से विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया। प्यारे लाल ठाकुर द्वारा दी गई जानकारी ग्रामीणों के साथ साथ स्वयं सेवक भी लाभांवित होंगे।