Indian Desi Jugaad Video: युवक ने गर्मी से बचने के लिए किया जबरदस्त जुगाड़, देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

नई दिल्ली : Indian Desi Jugaad Video: देश के कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है, तो कई राज्यों में अब भी भीषण गर्मी पड़ रही है। लोग गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के उपाए अपनाते हैं। ऐसा ही कुछ किया एक युवक ने, युवक ने गर्मी का ऐसा इलाज खोज निकाला है, जिसको देखने के बाद सभी लोग हैरान हो गए है। इस युवक ने अपने दुपहिया गाड़ी पर ही शावर लगा लिया है। जिसके कारण ये जब चाहे, तब अपने सिर पर पानी डाल लेता है। इस युवक का ये जुगाड़ देखकर लोग भी सोशल मीडिया में काफी कमेंट कर रहे है।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोग भर -भर के इसपर कमेंट भी कर रहे है और इस युवक की काफी तारीफे भी कर रहे है।बताया जा रहा है की ये वीडियो राजस्थान के जोधपुर का है। ये युवक अपनी स्कूटी से जब शावर लेते हुए घूम रहा है। तो हर जगह पर लोग इसके गाड़ी में लगे शावर को देख रहे है।
देखें वीडियो :
जमकर वायरल हो रहा वीडियो
Indian Desi Jugaad Video: वीडियो में आप देख सकते हैं कि, कैसे शख्स चलती गाड़ी पर नहाता नजर आ रहा है। आप देख सकते है की गाड़ी में पैरों के पास इसने एक पानी की बड़ी सी कैन लगाई है और लंबे पानी का पाइप लगाकर उसको शावर बना लिया है।
वीडियो में दिख रहे शख्स के मुताबिक, उन्होंने स्कूटी पर एक कैंपर लगाया और उसके ऊपर 12 वोल्ट की मोटर लगाकर कुछ इस तरीके से एक नल लगाया है। वह जब दोपहर में घर से निकलते हैं तो इस जुगाड़ का उपयोग करते हैं। उनका कहना है कि, इससे उन्हें ठंडक महसूस होती है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर fun.with.singh के अकाउंट से शेयर किया गया है और 8 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।