आम आदमी पार्टी की शिकायत पर ठेकेदार को निगम ने किया नोटिस जारी
कैनाल रोड एमपीआर रोड के सुंदरीकरण के कार्य को ठेकेदार द्वारा समय पर न करने पर आप दुर्ग जिला उपाध्यक्ष जसप्रीत सिंह ने की शिकायत ठेकेदार को निगम ने जारी किया नोटिस
आम आदमी पार्टी की शिकायत पर केनाल रोड एमपीआर रोड की सौंदर्य करण के काम को ठेकेदार द्वारा न करने के विरुद्ध निगम द्वारा नोटिस जारी हुआ
आम आदमी पार्टी दुर्ग जिला उपाध्यक्ष जसप्रीत सिंह ने बताया कि श्रीराम चौक खुर्शीपर और शासकीय स्कूल के पास भिलाई में स्थित दो बस स्टैंड जिसका विगत 1 वर्ष से सौंदरीकरण का कार्य पूर्ण नहीं होने तथा बस स्टैंड में लाइट की व्यवस्था नहीं होने के कारण सामाजिक तत्वों का अड्डा बन जाने की स्थिति निर्मित हो चुकी थी, जिसकी शिकायत आम आदमी पार्टी के जसप्रीत सिंह ने 12 दिसम्बर को ऑन लाइन क़ी थी,
शिकायत की परिपेक्ष में निगम नें पत्र क़े माध्यम सें बताया क़ी अधिकारीयों नें आवेदन स्थल का निरीक्षण किया प्रश्नधीन स्थल पर एजेंसी द्वारा अत्यधिक धीमी गति से कार्य किए जाने आज दिनांक तक कार्य पूर्ण न करने इसके संबंध में अनुबंधीत एजेंसी आर आर साहू नेहरू नगर भिलाई को निगम के द्वारा नोटिस जारी किया गया तथा नोटिस में यथाशीघ्र कार्य को पूर्ण करने के लिए कहा गया
जसप्रीत सिंग ने बताया कि केनाल रोड कुर्सी पर एम पी आर रोड उस क्षेत्र क़े सौंदरीकरण का ठेका हुए वर्षों हो चुके हैं लेकिन ठेकेदार के द्वारा अत्यधिक धीमी गति से कार्य किया जा रहा था, जिसके कारण आम आदमी पार्टी को यह शिकायत करनी पड़ी जिसकी परिपेक्ष में निगम के द्वारा ठेकेदार आर आर साहू को नोटिस जारी किया गया